पंजाब के पांच बार सीएम रह चुके 95 वर्षीय प्रकाश सिंह बादल का निधन हो गया है। उल्लेखनीय है, कि 1970 में देश के सबसे युवा मुख्यमंत्री बनने से लेकर प्रकाश सिंह बादल 1996 से 2008 तक ‘अकाली दल’ के अध्यक्ष रहे। वहीं प्रकाश सिंह बादल 2007 से 2017 के बीच देश के सबसे बुजुर्ग मुख्यमंत्री के रूप में भी जाने जाते है। 2007 और 2012 के चुनाव में पंजाब में अकाली दल-भाजपा गठबंधन को बड़ी जीत मिली थी और प्रकाश सिंह बादल ने राज्य की सत्ता की कमान संभाली थी।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, पंजाब के सबसे वयोवृद्ध नेता प्रकाश सिंह बादल की तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें पंजाब के मोहाली स्थित फोर्टिस अस्पताल में भर्ती कराया गया था। मंगलवार (25 अप्रैल, 2023) को रात 8:28 बजे उन्होंने आईसीयू में अंतिम साँस ली। रिपोर्ट्स के अनुसार, बठिंडा स्थित बादल गाँव में उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।
Former Punjab CM and Shiromani Akali Dal patron Parkash Singh Badal passes away at Fortis Hospital in Mohali, confirms the PA of his son and party president Sukhbir Singh Badal. pic.twitter.com/xytBuqG6GZ
— ANI (@ANI) April 25, 2023
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी प्रकाश सिंह बादल के निधन पर शोक संवेदना व्यक्त करते हुए उन्हें भारतीय राजनीति का एक विशालकाय व्यक्तित्व बताया। पीएम मोदी ने कहा, कि बादल ने मुश्किल वक्त में पंजाब को विकास के रास्ते में बढ़ाया। प्रकाश सिंह बादल के निधन को अपने लिए व्यक्तिगत क्षति बताते हुए पीएम मोदी ने कहा, कि उन्हें उनसे काफी कुछ सीखने को मिला है और उनसे की गई बातचीत में उनकी विद्वता स्पष्ट झलकती थी।
Shri Parkash Singh Badal’s passing away is a personal loss for me. I have interacted closely with him for many decades and learnt so much from him. I recall our numerous conversations, in which his wisdom was always clearly seen. Condolences to his family and countless admirers. pic.twitter.com/YtD9xKsos2
— Narendra Modi (@narendramodi) April 25, 2023
बता दें, प्रकाश सिंह बादल का जन्म 8 दिसंबर, 1927 को हुआ था। अमीर खानदान से आने वाले बादल ब्रिटिश राज के जमाने में पटवारी बनना चाहते थे, लेकिन 25 वर्ष की उम्र में वह अपने गांव लांबी के सरपंच बन गए। 1957 में पहली बार वे कांग्रेस पार्टी के टिकट पर पंजाब विधानसभा में पहुंचे थे। उनके बेटे सुखबीर सिंह बादल पंजाब के उप-मुख्यमंत्री रहे है और उनकी बहू हरसिमरत कौर बादल भी केंद्रीय मंत्री रह चुकी है।