रूस और यूक्रेन के बीच पिछले कई महीनो से जारी युद्ध के बीच क्रेमलिन के ऊपर उड़ते हुए एक अज्ञात ड्रोन को रूसी सैनिकों ने मार गिराया है। रूस के सुरक्षा अधिकारियों ने दावा किया है, कि यह ड्रोन रूसी राष्ट्रपति को मारने के इरादे से भेजा गया था। बुधवार (3 मई 2023) के दिन हुई इस घटना ने रूसी सुरक्षा एजेंसी पर कई सवाल खड़े कर दिए है, हालांकि यह पहली बार नहीं है, जब पुतिन पर हमले की साजिश रची गई है, इससे पहले भी 6 बार व्लादिमीर पुतिन मौत को मात दे चुके है।
अंतरराष्ट्रीय मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, रूस का कहना है, कि यूक्रेन ने क्रेमलिन पर ड्रोन से हमला करने की कोशिश की है। क्रेमलिन ने इसे आतंकवादी कृत्य करार दिया है और जवाब देने के उसके अधिकार तहत कार्रवाई करने की भी चेतावनी दी है। बता दें कि सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में क्रेमलिन के ऊपर विस्फोट से पहले एक छोटी सी वस्तु को उड़ते हुए और बाद में उसमें धुँआ उठते हुए नजर आ रहा है। हालाँकि, फुटेज की प्रमाणिकता की पुष्टि नहीं हो पाई है।
#BREAKING Another footage of Ukrainian drone attack on Russia’s Kremlin overnight. pic.twitter.com/ovygw67jTR
— Clash Report (@clashreport) May 3, 2023
रिपोर्ट्स के अनुसार, पुतिन की हत्या करने की साजिश के तहत रूसी राष्ट्रपति के आवास क्रेमलिन पर ड्रोन से हमले का प्रयास किया गया है। इसका आरोप यूक्रेन पर लग रहा है। राहत की बात यह है, कि पुतिन को कोई नुकसान नहीं हुआ है और वे पूरी तरह से सुरक्षित हैं। क्रेमलिन ने दावा किया है, कि नौ मई को विक्ट्री डे परेड से पूर्व हमले की कोशिश की गई है। हमले के बावजूद नौ मई को होने वाली विक्ट्री डे परेड निर्धारित समय पर होगी।