सुप्रीम कोर्ट में गुरुवार (4 मई, 2023) को भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ जंतर मंतर पर धरने पर बैठी तीन पहलवानों की याचिका पर सुनवाई हुई। महिला पहलवानों द्वारा दायर याचिका पर सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश DY चंद्रचूड़, जस्टिस PS नरसिम्हा और जस्टिस JB पार्डीवाला की पीठ ने कहा, कि इस याचिका का उद्देश्य बृजभूषण शरण के विरुद्ध FIR दर्ज कराना था और अब जब ये हो गया है, तो प्रक्रिया पूरी कर ली गई है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, सर्वोच्च अदालत ने कहा, कि याचिकाकर्त्ता आगे किसी भी प्रकार की शिकायत अथवा माँग के लिए स्थानीय मजिस्ट्रेट के समक्ष जा सकते है। कोर्ट में पहलवानों का पक्ष रखने वाले अधिवक्ता नरेंद्र हुड्डा ने पूरी जाँच प्रक्रिया की निगरानी करने की अपील सुप्रीम कोर्ट से की, लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने इसे अस्वीकार करते हुए कहा, कि अन्य मुद्दों के लिए दिल्ली हाईकोर्ट या मजिस्ट्रेट के समक्ष जाइए।
Alleged sexual harassment of women wrestlers: Supreme Court closes case after noting FIR registered, security provided
report by @DebayonRoy #SupremeCourtofIndia #SupremeCourt #WrestlersProtests https://t.co/PgIdbhA4Jl
— Bar & Bench (@barandbench) May 4, 2023
शीर्ष न्यायालय ने सुनवाई के दौरान कहा, कि दिल्ली पुलिस ने ना सिर्फ पीड़िताओं का बयान दर्ज किया है, बल्कि उन्हें सुरक्षा भी प्रदान की है। साथ ही एक वरिष्ठ महिला पुलिस अधिकारी के नेतृत्व में मामले की जाँच आगे बढ़ रही है। वहीं दिल्ली की सीमाओं पर फिर से अलर्ट जारी कर दिया गया है। प्रशासन ने सभी सीमावर्ती जनपदों के पुलिस अधिकारियों को विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए है। सेन्ट्रल दिल्ली की ओर जाने वाली मार्गो पर कड़ी निगरानी रखने को कहा गया है।
#WATCH | Delhi: If this is how the wrestlers will be treated, what will we do with the medals? Rather we will live a normal life & return all the medals & awards to the Indian Government: Wrestler Bajrang Punia at Jantar Mantar pic.twitter.com/mvXqqiFVpR
— ANI (@ANI) May 4, 2023
रिपोर्ट्स के अनुसार, जंतर मंतर पर धरने पर बैठे प्रदर्शनकारी पहलवानों ने अब अपने पदक लौटाने का भी ऐलान कर दिया है। बजरंग पूनिया ने कहा, कि अगर पहलवानों के साथ इस प्रकार का व्यवहार होता रहा, तो फिर हम इन मेडल्स का क्या करेंगे? उन्होंने कहा, कि इससे अच्छा है, कि हम इन मेडल्स को लौटा कर एक साधारण जीवन जियें। पहलवानों ने पीएम मोदी या केंद्रीय गृह मंत्री शाह से उन्हें बुलाने की माँग करते हुए कहा, कि ये राजनीतिक मुद्दा नहीं है।