दिल्ली के कांस्टीट्यूशन क्लब (Constitution Club of India) में बुधवार (10 मई 2023) को ‘कुत्तों के काटने का आतंक और समाधान’ से जुड़े एक सेमिनार का आयोजन किया गया था। पूर्व केंद्रीय मंत्री विजय गोयल के सौजन्य से आयोजित विचार गोष्ठी में समाधान और निष्कर्ष क्या निकला, इसकी जानकारी तो उपलब्ध नहीं है, लेकिन सेमीनार के दौरान हुए थप्पड़कांड का एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद से ये आयोजन सुर्खियों में बना हुआ है।
सोशल मीडिया में वायरल वीडियो में दो महिलाओं को एक-दूसरे को थप्पड़ का आदान प्रदान करते हुए देखा जा सकता है। इनमें से एक एनिमल एक्टिविस्ट योगिता भयाना बताई जा रही है। वीडियो में नजर आ रहा है, कि आयोजन के दौरान धक्का-मुक्की के बीच योगिता एक महिला को थप्पड़ मारती है, इसका त्वरित उत्तर देते हुए वह महिला भी एक जोरदार तमाचा योगिता को रसीद देती है।
जस करनी तस भोग ही पाता वाली बात चरितार्थ हो गई , आखिर नारी सशक्तिकरण के लिए काम करने वाली को अपनी भावनाओं पर इतना नियंत्रण नहीं है की उनका क्रोध जग जाहिर हो गया,और सिर्फ इतना ही नही बदले में उन्हें भी सौगात मिल गई,हां भाई सही है कोई क्यूं सहेगा आपका #योगिता_भयाना #yogitabhayana pic.twitter.com/5OH45dhfV1
— Neha Singh Rathore || नेहा सिंह राठौड़ (@imrowdy_rathore) May 11, 2023
वीडियो में दिखाई दे रहा है, कि इस थप्पड़बाजी की शुरुआत योगिता भयाना के नारेबाजी और अचानक मंच पर चढ़ने के दौरान हुई। उन्हें और अन्य एक्टिविस्टों को जब सेमिनार में उपस्थित लोगों और पुलिस ने रोकने का प्रयास किया, तो दोनों पक्षों में हाथापाई और गाली-गलौच शुरू हो गई। योगिता भयाना ने कार्यक्रम के आयोजकों पर दुर्व्यवहार का आरोप लगाते हुए कहा,“हम अपने मन की बात कहना चाहते थे। इसके बदले हमें मंच देने के बजाय उन्होंने हमें पीटना शुरू कर दिया।”
पूर्व केंद्रीय मंत्री विजय गोयल द्वारा भी अपने ट्विटर हैंडल से एक वीडियो शेयर करते हुए इस हंगामे के बारे में बताया, “बुधवार को हमने आवारा कुत्तों के काटने की समस्या पर कांस्टीट्यूशन क्लब में एक बैठक रखी थी। इस बैठक में पूरी दिल्ली के आरडब्ल्यूएस प्रतिनिधियों ने भाग लिया। यह बैठक तीन घंटे तक चली। इसमें आए सभी लोगों ने अपने-अपने विचार और आवारा कुत्तों के काटने की समस्या का समाधान बताया।
आवारा कुत्तों के काटने की बढ़ती समस्या और उसके समाधान को लेकर आज कांस्टीट्यूशन क्लब में विचार संगोष्ठी का आयोजन किया गया।
आप भी देखिये कुछ लोगों ने हंगामा करने की कोशिश की पर विचार संगोष्ठी सफलतापूर्वक सम्पन हुई और आए सभी लोगों ने अपने-अपने विचार और समाधान रखे। #DogBiteSolution pic.twitter.com/DXo53OnL9x
— Vijay Goel (@VijayGoelBJP) May 10, 2023
उन्होंने बताया, कि जब हमारी बैठक चल रही थी, उसी के बराबर में मेनका गाँधी के नाम पर एक और मीटिंग रख ली गई। पता नहीं मेनका गाँधी को बदनाम करने के लिए या फिर उन्होंने ही यह मीटिंग रखवाई। उन लोगों ने हमारी मीटिंग में आकर हंगामा शुरू कर दिया। इस दौरान वे लोग कह रहे थे, कि हम मीटिंग नहीं होने देंगे।”
उन्होंने कहा, कि देश भर में लगभग 6 करोड़ 40 लाख कुत्ते है। केवल दिल्ली के अंदर ही 6 लाख कुत्ते है, जो कहीं भी गली, मोहल्ले और पार्क में लोगों को काट रहे है, इसलिए लोग इनसे बेहद परेशान हैं। उन्होंने हाथों में डंडा लेकर चलना शुरू कर दिया है। कुत्तों को लोग नफरत की नजर से न देखें, सम्मान की निगाह से देखें। इसके लिए जरूरी है, कि हम कुछ जरुरी कदम उठाएँ।
उन्होंने कहा, कि हंगामे करने वाले लोगों को सेमीनार से बाहर कर दिया गया। बैठक में दिल्ली नगर निगम द्वारा अधिक से अधिक कुत्तों की नसबंदी करने और सभी की गिनती करने की बात तय की गई। इसके साथ ही सभी कुत्तों को रैबीज का टीका लगाना होगा और बेसहारा कुत्तों को गोद लेने की राष्ट्रीय नीति बनानी होगी।
जानकारी के लिए बता दें, कि बीते कुछ दिनों में दिल्ली-एनसीआर में छोटे बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक पर कुत्तों के हमलों के कई मामले सामने आए हैं। मार्च 2023 में दिल्ली के वसंत कुंज इलाके में दो भाइयों को आवारा कुत्तों ने नोच-नोचकर मौत के घाट उतार दिया था। इनमें एक भाई की उम्र 7 वर्ष, जबकि दूसरे की मात्र 5 वर्ष थी।
वहीं एक अन्य घटना में दिल्ली से सटे गाजियाबाद में 2022 में एक साल की बच्ची रिया पर सड़क के आवारा कुत्ते ने हमला कर दिया था। कुत्ते के हमले में बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गई थी। 36 घंटे तक चले ऑपरेशन में पीड़ित बच्ची को 115 टाँके लगाए गए थे।