सब टीवी पर प्रसारित होने वाले लोकप्रिय कॉमेडी शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में ‘रोशन भाभी’ की भूमिका निभाने वाली जेनिफर मिस्त्री बंसीवाल ने धारावाहिक के निर्माता असित मोदी पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था। इसके जबाव में असित मोदी ने स्वयं पर लगे आरोपों को गलत बताया है। इसी बीच जेनिफर का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें उन्होंने कहा है, कि कोई भी उनकी चुप्पी को कमजोरी न समझे।
बता दें, ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में ‘रोशन भाभी’ का किरदार निभाने वाली जेनिफर मिस्त्री बंसीवाल ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर करते हुए कहा है,“चुप्पी को मेरी कमजोरी मत समझना। मैं चुप थी क्योंकि सलीका है मुझमें। खुदा गवाह है, कि सच क्या है। याद रख, उसके घर में कोई फर्क नहीं है तुझमें और मुझमें।”
वहीं जेनिफर मिस्त्री बंसीवाल द्वारा लगाए गए आरोपों को शो के निर्माता असित मोदी ने झूठा और बकवास बताते हुए कहा है, कि उन्हें और उनके शो को बदनाम करने का प्रयास किया जा रहा है। असित मोदी ने कहा, “वह मुझे और मेरे शो दोनों को बदनाम करने की कोशिश कर रही है, इसलिए हम उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करेंगे। हमने उन्हें शो से बाहर कर दिया है, तो वह हम पर झूठे आरोप लगा रही है।”
ई-टाइम्स से बात करते हुए असित मोदी ने आरोपों को सिरे से नकारते हुए कहा, “उन पर लगे सभी आरोप निराधार है और उनमें जरा सी भी सच्चाई नहीं है। वह सिर्फ मेरी छवि को खराब करने का प्रयास कर रही हैं। यह मेरी वास्तविक प्रतिक्रिया है। मैं बहाने बनाने या कुछ छिपाने की कोशिश नहीं कर रहा हूँ। यह हर कोई यह जानता है, कि मैं रियल लाइफ में कैसा हूँ। मेरे निर्देशक और टीम ने उन्हें शो छोड़ने के लिए कहा था, हमारे पास सभी सबूत है और मैं यूँ ही कुछ भी नहीं बोल रहा हूँ।”
जानकारी के लिए बता दें, कि ‘रोशन भाभी’ का किरदार निभाने वाली जेनिफर ने असित मोदी के साथ ही शो के एक्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर जतिन बजाज और प्रोजेक्ट हेड सोहेल रमानी के विरुद्ध भी आरोप लगाए है। जेनिफर के मुताबिक, सोहेल रमानी और जतिन बजाज के दुर्व्यवहार के कारण उन्हें शो छोड़ना पड़ा। यही नहीं, उन्होंने शो के प्रोड्यूसर असित मोदी पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है, कि उन्होंने कई बार उनका यौन उत्पीड़न किया है।
जेनिफर ने यह भी दावा किया है, कि जब वह साल 2019 में शूटिंग के लिए सिंगापुर गई थी। उस वक्त असित ने उन्हें बार-बार फोन कर अपने रूम में बुलाते थे। इसके अलावा शादी की सालगिरह वाली रात भी असित ने फोन करते हुए कहा था कि अब सालगिरह मनाया जा चुका है कोई गिल्ट भी नहीं होगी। ‘आज तक’ के अनुसार, जेनिफर से एक बार असित मोदी ने कहा था, कि तुम बहुत सुंदर लगती हो। मन करता है कि तुम्हें पकड़कर किस कर लूँ।
जेनिफर ने आरोप लगते हुए कहा, “एक बार असित मोदी ने कहा- रात को तुम्हारी रूम पार्टनर नहीं है, तो आ जाओ मेरे रूम में व्हिस्की पीते हैं। जब लगा उन्हें कोई भाव नहीं दिया जा रहा है, तो मुझे स्क्रीन में कम स्पेस मिलने लगा। उन्होंने बताया, कि पिछले वर्ष भी जब असित मोदी को मैंने छुट्टी के लिए फोन किया, तो उन्होंने मुझे कहा, रो मत, पास होती तो हग करता, फ्लर्ट करता।” जेनिफर के अनुसार फ्लर्ट करने के बाद असित मोदी कहते थे, कि मैं मजाक कर रहा था, लेकिन बाद में अभिनेत्री के अधिवक्ता ने उन्हें समझाया, कि चुप रहना सही नहीं होगा और इस मामले को उन्हें उठाना चाहिए।
We will take legal action as she is trying to defame me and the show both, since we terminated her services, she is making these baseless allegations: Asit Kumar Modi, on sexual harassment allegations levied by actress of Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah
— ANI (@ANI) May 12, 2023
जेनिफर के मुताबिक, एक मर्तबा असित ने शूटिंग के सेट पर ही गेट बंद कर उन्हें रोकने का प्रयास किया था। इस बारे में एक महीने पहले प्राधिकरण को शिकायत की गई है। फिलहाल प्राधिकरण की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है। जेनिफर ने उम्मीद जताई है, कि उन्हें न्याय जरूर मिलेगा। अभिनेत्री का कहना है, अब वो इसे बिल्कुल बर्दाश्त नहीं करेंगी। पहले वह काम खोने के भय से चुप थी।