हेमकुंड साहिब की तीर्थयात्रा को शुरू होने में अब सिर्फ तीन दिन का समय शेष रह गया है। आज बुधवार (17 मई 2023) को ऋषिकेश से तीर्थयात्रियों का पहला जत्था पंच प्यारों की अगुवाई में हेमकुंड साहिब के लिए रवाना होगा। इस अवसर पर राज्यपाल गुरमीत सिंह, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी समेत संत उपस्थित मौजूद रहेंगे।
तीर्थयात्रा के मद्देनजर आस्था पथ से लेकर हेमकुंड साहिब तक बर्फ हटाने का कार्य तेजी से हो रहा है। हेमकुंड साहिब परिसर में स्नो कटर मशीन से बर्फ हटाने का कार्य किया जा रहा है। हेमकुंड साहिब प्रबंधन ट्रस्ट के अध्यक्ष नरेंद्रजीत सिंह बिंद्रा ने जानकारी दी, कि फिलहाल हेमकुंड साहिब में धूप खिली है। मार्ग को बर्फ काटकर और विस्तार दिया जा रहा है।
Uttarakhand | The doors of gurdwara Shri Hemkund Sahib will be opened for the devotees on 20th May. SDRF personnel have been deployed at Bhundar and Ghangaria, the main halts on the pilgrimage route. pic.twitter.com/nXtLZE3i9r
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) May 16, 2023
उल्लेखनीय है, कि इस बार हेमकुंड साहिब की तीर्थयात्रा पर पहुंचने वाले तीर्थयात्रियों को 15 किलोमीटर पैदल मार्ग पर जगह-जगह गर्म पानी की व्यवस्था की जाएगी। इसके लिए भ्यूंडार और घांघरिया में दो वाटर एटीएम स्थापित किये जाएंगे। इसके साथ ही यात्रा मार्ग पर संचालित होने वाले घोड़े-खच्चरों के लिए भी तीन स्थानों पर गर्म पानी की व्यवस्था रहेगी।
प्रशासन द्वारा हेमकुंड साहिब क्षेत्र में पड़ रही कड़ाके की सर्दी के मद्देनजर जल संस्थान की ओर से यह व्यवस्था उपलब्ध करवाई जा रही है। जल संस्थान के सहायक अभियंता अरुण गुप्ता ने मीडिया को जानकारी दी है, कि हेमकुंड साहिब यात्रा मार्ग पर गर्म पानी के दो वाटर एटीएम लगाए जाएंगे जिससे तीर्थयात्रियाें को ठंडा पानी नहीं पीना पड़ेगा।