अल्पसंख्यकों के दमन के लिए कुख्यात पाकिस्तान से किसी तरह अपना धर्म बचाकर राजस्थान के जैसलमेर जिला मुख्यालय से करीब 4 किलोमीटर दूर अमर सागर इलाके में रह रहे हिंदू शरणार्थियों के कच्चे मकानों को कलेक्टर टीना डाबी के आदेश के बाद ध्वस्त कर दिया गया है। रिपोर्ट्स के अनुसार, 50 से अधिक कच्चे मकानों को यूआईटी ने अतिक्रमण घोषित करते हुए जेसीबी से जमींदोज कर दिया है।
इंडिया टीवी की रिपोर्ट के अनुसार, इस कार्रवाई से लगभग 150 से अधिक महिलायें, पुरुष और छोटे बच्चे अब भीषण गर्मी के बीच खुले आसमान में रहने के लिए मजबूर हो गए है। पाकिस्तान से विस्थापित होकर आये ये हिंदू परिवार लंबे समय से इस इलाके में रह रहे थे। प्रशासन की इस कार्रवाई का हिंदू परिवारों की महिलाओं ने विरोध करने का प्रयास भी किया, लेकिन भारी दल-बल के साथ पहुंची पुलिस-प्रशासन की टीम ने इनके घरों को गिरा दिया।
Horrifying. Looks like Rajasthan govt is bent on being cruel to poor Dalit Adivasi Hindu refugees from Pakistan
Now their basti in Jaisalmer demolished, citing encroachment. Women lathi charged; at least three hospitalised
In this scorching heat, shelters & water tanks broken pic.twitter.com/iR8aO8zJP6
— Swati Goel Sharma (@swati_gs) May 17, 2023
अब इस भीषण गर्मी में इन हिंदू परिवारों के पास सिर पर कोई छाया नहीं है। महिलाओं का रो-रोकर बेहद बुरा हाल है, सड़क पर उनकी गृहस्थी का सामान बिखरा पड़ा है और इन विपत्ति के मारो की कोई सुध लेने वाला नहीं है। बता दें, कि पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों पर हो रहे अमानवीय अत्याचारों से सताए हिंदू समाज के लोग बड़ी संख्या में राजस्थान में बॉर्डर के पास के जिलों में आकर बसे हुए है।
पाकिस्तान में शारीरिक और मानसिक उत्पीड़न से परेशान होकर अपना धर्म बचाकर हिन्दुस्तान आए इन हिंदुओं की हालत यहां भी कुछ खास अच्छी नहीं है, लेकिन फिर भी इनके सिर पर काम चलाऊ छत थी और कम से कम से ये हिंदू परिवार बिना किसी भय के अपना जीवन गुजार रहे थे। हालांकि जैसलमेर प्रशासन की ताजा कार्रवाई ने इन विस्थापित हिंदू परिवारों के समक्ष एक बार फिर घोर संकट उत्पन्न कर दिया है। अब इन परिवारों के सिर पर ना तो छत है, और ना ही कोई ऐसा ठिकाना, जिसे वे फिलहाल अपना कह सकें।
वहीं, इस कार्रवाई को लेकर कांग्रेस पर निशाना साधाते हुए भाजपा नेता शलभमणि त्रिपाठी ने अपने ट्वीट में लिखा, कि CAA का विरोध हो,या पाकिस्तान से आए बेबस शरणार्थियों पर राजस्थान में चल रहा बुलडोजर,एक बात तो साफ़ है कि कांग्रेस को हिंदुओं से ज़बरदस्त नफरत हो चुकी है, हद तो ये है कि यही कांग्रेस देश में रोहिंग्याओं को शरण देने के लिए पूरी ताकत लगाती रही है।
CAA का विरोध हो,या पाकिस्तान से आए बेबस शरणार्थियों पर राजस्थान में चल रहा बुलडोजर,एक बात तो साफ़ है कि कांग्रेस को हिंदुओं से ज़बरदस्त नफ़रत हो चुकी है,हद तो ये है कि यही कांग्रेस देश में रोहिंग्याओं को शरण देने के लिए पूरी ताकत लगाती रही है।
— Dr. Shalabh Mani Tripathi (@shalabhmani) May 17, 2023
जानकारी के लिए बता दें, जैसलमेर जैसी ही कार्रवाई 24 अप्रैल 2023 को जोधपुर में भी अंजाम दी गई थी। वहाँ चोखा गाँव में जोधपुर विकास प्राधिकरण ने अतिक्रमण विरोधी अभियान के नाम पर शरणार्थी हिन्दुओं के घरों को बुलडोजर चलाकर ध्वस्त कर दिया था। इस कार्रवाई के शिकार हुए अधिकांश लोगों के पास हिन्दुस्तान में रहने के लिए लॉन्ग टर्म वीजा तो है, लेकिन अब तक उन्हें भारत की नागरिकता नहीं मिली है।