देवभूमि उत्तराखंड में स्थित श्री बद्रीनाथ धाम के निकट माणा गांव में एक साधु वेशधारी शख्स द्वारा भगवान बदरीनाथ को लेकर की गई बेहद आपत्तिजनक और अभद्र टिप्पणी पर संज्ञान लेते हुए पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। वहीं इस मामले को सोशल मीडिया पर प्रसारित करने पर संबंधित व्यक्ति के विरुद्ध भी आईटी एक्ट में तहत कार्रवाई की जा सकती है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, सोशल मीडिया पर पिछले कुछ दिनों से देश के प्रथम गांव माणा में भीम पुल के निकट एक साधु वेषधारी बदरीनाथ धाम को लेकर अपमानजनक धार्मिक टिप्पणी करते हुए नजर आ रहा है। इस मामले में श्री बद्रीनाथ धाम में रह रहे संत समाज ने कड़ी आपत्ति दर्ज करते हुए अपना आक्रोश व्यक्त किया है।
बुधवार (17 मई 2023) को श्री बद्रीनाथ में प्रवास कर स्वामी अदृश्यानंद ने अपमानजनक टिप्पणी करने वाले व्यक्ति के विरुद्ध बद्रीनाथ कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई, जिसके आधार पर कोतवाली पुलिस ने संबंधित शख्स के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
सोशल मीडिया पर श्री बदरीनाथ व श्री केदारनाथ धाम के विषय में तथाकथित साधु द्वारा अभद्र टिप्पणी करने विषयक प्रसारित वीडियो का संज्ञान लेते हुए @chamolipolice द्वारा इस संबंध में कोतवाली श्री बदरीनाथ में शानन्तु विश्वास के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कर वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। pic.twitter.com/rVCxmdpTsd
— उत्तराखण्ड पुलिस – Uttarakhand Police (@uttarakhandcops) May 17, 2023
बदरीनाथ कोतवाली के एसएसआई एलपी बिजल्वाण ने मीडिया को जानकारी दी, कि व्यक्ति के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है। उसकी तलाश की जा रही है। उन्होंने बताया, कि सोशल मीडिया पर मामले को प्रसारित करने से यूट्यबर ने लोगों में धार्मिक भावना को भड़काने का कार्य किया है। इसलिए संबंधित व्यक्ति के खिलाफ भी आईटी एक्ट में कार्रवाई की जाएगी।