नए भारत का नया संसद भवन ढाई वर्ष के अंदर बनकर तैयार हो गया है। नवनिर्मित संसद भवन का लोकार्पण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) 28 मई 2023 को करेंगे। बीते गुरुवार (18 मई 2023) को लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला ने PM मोदी से भेंट कर उन्हें नए संसद भवन का उद्घाटन करने के लिए आमंत्रित किया था। लोकसभा सचिवालय ने नए संसद भवन को आत्मनिर्भर भारत की एक नई पहचान बताया है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, लोकसभा और राज्यसभा दोनों सदनों ने 5 अगस्त 2019 में सरकार से संसद के नए भवन के निर्माण के लिए आग्रह किया था। इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 10 दिसंबर 2020 को संसद के नए भवन की आधारशिला रखी गई थी। उल्लेखनीय है, कि संसद के नवनिर्मित भवन को गुणवत्ता के साथ रिकॉर्ड वक्त में तैयार किया गया है।
BIG BREAKING:
PM Modi may inaugurate the New Parliament House on 28th May.
– Preparations are underway.
— The Analyzer (News Updates🗞️) (@Indian_Analyzer) May 16, 2023
लोकसभा सचिवालय द्वारा बीते गुरुवार को एक बयान जारी कर जानकारी दी, कि अब संसद का नवनिर्मित भवन एक ओर जहां भारत की गौरवशाली लोकतांत्रिक परंपराओं एवं संवैधानिक मूल्यों को और अधिक समृद्ध करने का कार्य करेगा, वहीं अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त इस भवन में सदस्यों को अपने कार्यो को और बेहतर तरीके से निष्पादित करने में सहायता मिलेगी।
गौरतलब है, कि नया संसद भवन चार मंजिला है, जिसमें लोकसभा में 888 सदस्यों और राज्यसभा में 384 सदस्यों की बैठक की व्यवस्था की गई है। वर्तमान संसद भवन में लोकसभा में 550 और राज्यसभा में 250 सदस्यों के बैठने की ही व्यवस्था है। नया संसद भवन पुरानी बिल्डिंग से 17,000 वर्गमीटर बड़ा है। लोकसभा चेंबर में ही दोनों सदनों का संयुक्त सत्र भी होगा। नए संसद भवन में अत्याधुनिक तकनीक वाले उपकरण भी लगाए गए है।