उत्तराखंड को पहली बार वंदे भारत एक्स्प्रेस ट्रेन का उपहार मिलने जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 25 मई 2023 को दिल्ली और देहरादून के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस को नई दिल्ली में हरी झंडी दिखाएंगे। बता दें, दिल्ली-देहरादून रेलवे रूट पर वर्तमान में जनशताब्दी, शताब्दी, उत्तरांचल एक्सप्रेस, मसूरी एक्सप्रेस और नंदा देवी एसी सुपरफास्ट एक्सप्रेस समेत अन्य ट्रेनें संचालित की जाती है, लेकिन वंदे भारत एक्सप्रेस के संचालन से 6 घंटे की यात्रा कम होकर साढ़े तीन घंटे की हो सकती है।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अपने ट्विटर संदेश में यह जानकारी साझा करते हुए लिखा, “आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के कुशल नेतृत्व में उत्तराखण्ड की विकास यात्रा में एक नया अध्याय जुड़ने जा रहा है। 25 मई के दिन प्रधानमंत्री जी के कर कमलों से उत्तराखण्ड को ‘वंदे भारत ट्रेन’ की सौगात मिलने जा रही है, जो कि देहरादून से नई दिल्ली के बीच चलेगी। इस अभूतपूर्व सौगात हेतु समस्त प्रदेशवासियों की ओर से आदरणीय प्रधानमंत्री जी का कोटिश: आभार !”
आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी के कुशल नेतृत्व में उत्तराखण्ड की विकास यात्रा में एक नया अध्याय जुड़ने जा रहा है। 25 मई के दिन प्रधानमंत्री जी के कर कमलों से उत्तराखण्ड को 'वंदे भारत ट्रेन' की सौगात मिलने जा रही है, जो कि देहरादून से नई दिल्ली के बीच चलेगी।
इस…
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) May 19, 2023
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, बीते शुक्रवार को उत्तर रेलवे के अधिकारियों की टीम देहरादून पहुंची। अधिकारियों की टीम ने देहरादून रेलवे स्टेशन का जायजा लिया। रेलवे अधिकारियों ने देहरादून से वंदे भारत ट्रेन का संचालन शुरू होने की जानकारी देने के साथ बताया, कि यह 18वीं वंदे भारत ट्रेन होगी, जो 160 किमी/घंटे की रफ्तार से चलेगी। एक अनुमान के अनुसार, वंदे भारत ट्रेन के शुरू होने के बाद देहरादून से दिल्ली की यात्रा लगभग साढ़े तीन घंटे में पूरी हो सकेगी।
रिपोर्ट्स के अनुसार, दिल्ली से देहरादून के बीच चलने वाली वंदे भारत ट्रेन राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से शाम 5: 00 बजे चलेगी और रात्रि 10 बजे देहरादून पहुंचेगी। इसके बाद यही ट्रेन देहरादून से अगले दिन प्रातः 8:00 बजे चलेगी और दोपहर 1:00 बजे नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पहुंचेगी। फिलहाल समय सारणी बनाने की कवायद चल रही है। वंदे भारत ट्रेन से सुबह दिल्ली जाकर शाम तक देहरादून लौटा जा सकता है।
उल्लेखनीय है, कि प्रधानमंत्री मोदी उत्तराखंड के प्रति अपना लगाव समय-समय पर प्रकट करते रहते है। इसी क्रम में मोदी सरकार ने देवभूमि उत्तराखंड को भी उन चुनिंदा राज्यों की श्रेणी में खड़ा कर दिया है, जहां वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन संचालित की जा रही है।