मई महीने में उमस भरी गर्मी ने लोगो को हाल -बेहाल कर रखा है। सोमवार (22 मई 2023) को भी देहरादून समेत अन्य मैदानी जिलों में कड़क धूप ने लोगों को पसीने से तरबतर कर दिया। उत्तराखंड में चटक धूप और दिन में चलने वाली गर्म हवाओं ने शुष्क मौसम और भीषण गर्मी के चलते है कई शहरों में जनजीवन बेहाल कर रखा है।
उल्लेखनीय है, कि राज्य के ज्यादातर क्षेत्रों में बीते तीन हफ्ते से मौसम शुष्क बना हुआ है। वहीं मैदानी इलाकों में पारा 38 डिग्री सेल्सियस के आसपास होने के कारण घर से बाहर निकलने वाले लोगों को आसमान से बरसती आग का सामना करना पड़ रहा है। मौसम विभाग के अनुसार, राज्य के मैदानी क्षेत्रों में शुष्क मौसम अभी बरकरार रहेगा। जिसके चलते तापमान में और अधिक उछाल आने की संभावना है। वहीं पर्वतीय क्षेत्रों में हल्की से मध्यम वर्षा होने का अनुमान है।
पहाड़ से लेकर मैदान इलाको में चटक धूप के चलते लोग जैसे-तैसे खुद को इस चिलचिलाती धूप से बचाते हुए नजर आ रहे है। हर कोई गर्मी के कहर से बेहाल दिखाई दे रहा है। प्रदेश के अधिकांश इलाको में पारा तेजी से ऊपर चढ़ रहा है। खासकर मैदानी क्षेत्रों में भीषण गर्मी महसूस की जा रही है। देहरादून में सोमवार को चिलचिलाती धूप के बीच पारा 38 डिग्री सेल्सियस के आसपास बना रहा है।
मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक विक्रम सिंह के अनुसार, उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर और पिथौरागढ़ में हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है। वहीं देहरादून समेत आसपास के इलाको में आसमान साफ रहने से लेकर आंशिक बादल छाए रह सकते है। जबकि मंगलवार से राज्य के पर्वतीय क्षेत्रों में मौसम का मिजाज बदल सकता है। जिसके चलते तीव्र बौछार और ओलावृष्टि की आशंका है।
मौसम विभाग ने उत्तराखंड के पर्वतीय जिलों के अनेक स्थानों में 23 व 26 मई को येलो और 24 व 25 मई को ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इस दौरान चारधाम की यात्रा करने वाले तीर्थयात्रियों से सावधानी बरतने की अपील की गई। साथ ही मौसम के अनुसार ही यात्रा करने और बरसाती, छाता व ऊनी/गर्म वस्त्र साथ में रखने को कहा है।