उत्तर प्रदेश के बरेली से हैरान कर देना वाला मामला सामने आया है। दरअसल इलाके में युवती के घरवाले मंदिर में शादी की तैयारियों में लगे थे, लेकिन आखिरी वक्त में दूल्हे का मूड बदल गया और वह लापता हो गया। इसके बाद युवती ने दूल्हे का लगभग 20 किलोमीटर तक पीछा करते हुए उसे पकड़ लिया और फिर मंदिर में लाकर फेरे लिए। बताया जा रहा है, कि युवक-युवती करीब ढाई – तीन साल से प्रेम संबंध में थे।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, बीते रविवार (21 मई 2023) को आपसी सहमति से एक प्रेमी जोड़ा मंदिर में विवाह करने पहुँचा था, लेकिन अचानक दूल्हे ने अपना फैसला बदलते हुए मंडप से रफूचक्कर हो गया। जब दूल्हा काफी देर तक वापस नहीं लौटा, तो दुल्हन का धैर्य जवाब दे गया और अपने परिजनों के साथ मिलकर उसे खोजने में जुट गई। आखिरकार दो घंटे के बाद दूल्हे को ढूंढ लिया गया और हाई वोल्टेड ड्रामे के बाद दोनों का विवाह संपन्न हुआ।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, यूपी के बरेली स्थित पुराना शहर की निवासी युवती का करीब ढाई साल से बिसौली (बदायूँ का क्षेत्र) के एक युवक से प्रेम प्रसंग चल रहा था। जब युवती के परिजनों को इस प्रेम-प्रसंग बारे में ज्ञात हुआ तो उन्होंने दोनों की शादी तय कर दी। युवक भी शादी के लिए सहमत था। इसके बाद बीते रविवार को भूतेश्वर नाथ मंदिर में विवाह की सभी तैयारियाँ कर ली गई थी, लेकिन यहाँ पहुँचने के बाद दूल्हा मौके से चकमा देकर फरार हो गया।
रिपोर्ट्स के अनुसार, काफी वक्त तक प्रतीक्षा करने के बाद जब मंडप में तैयार बैठी दुल्हन ने प्रेमी को फोन कर युवक से पूछा, कि वह इस वक्त कहाँ है, तो उसने बताया, कि वह अपनी माँ को बुलाने के लिए बिसौली जा रहा है। इतना सुनते ही दुल्हन को उस पर संदेह उत्पन्न हुआ और वह अपने घरवालों के साथ तत्काल मंडप छोड़कर दूल्हे की खोज में निकल पड़ी।
इसके बाद लगभग 20 किलोमीटर पीछा करने के बाद दूल्हा एक बस में बैठा हुआ दिखाई दिया। इस पर दुल्हन युवक को तत्काल बस से उतारकर मंडप तक ले आई। इसके बाद मंदिर में उपस्थित पंडित जी ने पूर्ण विधि-विधान से दोनों का विवाह संपन्न करवाया।