प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार (23 मई 2023) को ऑस्ट्रेलिया के सिडनी स्थित कुडोस बैंक एरिना में आयोजित एक भव्य कार्यक्रम में भारी संख्या में पहुँचे प्रवासी भारतीय समुदाय के लोगों को संबोधित किया। प्रधानमंत्री मोदी को देख कार्यक्रम स्थल “भारत माता की जय”, “वंदे मातरम” और “मोदी, मोदी” के उद्धघोष से गूंज उठा।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, कार्यक्रम में मौजूद ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथोनी अल्बानीज ने पीएम मोदी की लोकप्रियता देख उन्हें ‘बॉस’ कहकर संबोधित किया है। ऑस्ट्रेलियन प्रधानमंत्री ने कहा, कि इस मंच पर अमेरिकी गायक ब्रूस स्प्रिंगस्टीन का भी ऐसा स्वागत नहीं हुआ था। अल्बनीस ने कहा, कि पीएम मोदी की लोकप्रियता अमेरिकी गायक-गीतकार ब्रूस स्प्रिंगस्टीन से अधिक है। वहीं इससे पहले दोनों नेताओं का वैदिक मंत्रोच्चार के साथ स्वागत हुआ।
A huge welcome for Prime Minister @narendramodi from the Indian-Australian community in Sydney tonight. pic.twitter.com/LoYOUf3iAT
— Anthony Albanese (@AlboMP) May 23, 2023
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सुनने के लिए कार्यक्रम स्थल पर हजारों की संख्या में लोग सुनने के लिए मौजूद थे। पूरा स्टेडियम लोगों से खचाखच भरा हुआ था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्टेडियम में उपस्थित प्रवासी भारतीय समुदाय को संबोधित करते हुए कहा, कि अगले 25 साल में विकसित होने के लक्ष्य के साथ जो देश आगे बढ़ रहा है, वो देश भारत है। आज आईएमएफ भारत को वैश्विक अर्थव्यवस्था का उज्ज्वल बिन्दु मानता है। वर्ल्ड बैंक का विश्वास है, कि ग्लोबल हेडविंड्स को अगर कोई चुनौती दे रहा है, तो वो भारत है।
#WATCH | People click selfies with Prime Minister Narendra Modi and Australian PM Anthony Albanese as the two leaders meet them after the community event at Qudos Bank Arena in Sydney. pic.twitter.com/jiFlcb6Xnz
— ANI (@ANI) May 23, 2023
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सिडनी के कुडोस बैंक एरिना में कहा, कि पिछली बार जब वह ऑस्ट्रेलिया आए थे तब उन्होंने वादा किया था, कि फिर से उन्हें भारत के प्रधानमंत्री के लिए 28 वर्ष इंतजार नहीं करना पड़ेगा और वो आज यहाँ पहुँच गए है। पीएम मोदी ने इस पर प्रसन्नता जताई, कि न्यू साउथ वेल्स में प्रवासी भारतीय समुदाय से कई लोग सार्वजिनक जीवन में सक्रिय भागीदारी कर रहे है और अपनी पहचान बना रहे है।
प्रधानमंत्री मोदी ने स्मरण किया, कि इसी वर्ष उन्हें ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री एंथोनी अल्बनीज जी का भारत की धरती पर अहमदाबाद में स्वागत करने का अवसर मिला था। पीएम मोदी ने ऑट्रेलियाई प्रधानमत्री के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा, कि उन्होंने यहाँ ‘लिटिल इंडिया’ के शिलान्यास में उनका साथ दिया है।
उन्होंने कहा, कि पहले भारत-ऑस्ट्रेलिया के संबंधों को परिभाषित करने के लिए ‘क्रिकेट, कॉमनवेल्थ और करी (3C)’ का उल्लेख किया जाता था, लेकिन इसके बाद ये 3D हो गया – डेमोक्रेसी, डायस्पोरा और दोस्ती। पीएम मोदी ने कहा, कि अब ये 3E हो चुका है – एनर्जी, इकॉनमी और एजुकेशन।
पीएम मोदी ने कहा, कि भारत ऑस्ट्रेलिया के बीच कितनी भी दूरी हो, हिंद महासागर उन्हें एक-दूसरे से जोड़ता है। उन्होंने कहा, कि दशकों तक जो कार्य क्रिकेट ने किया, अब टेनिस और फिल्मों के जरिए भी दोनों देश जुड़ रहे है। पीएम मोदी ने कहा, कि दोनों देशों के लोगों की जीवनशैली भिन्न-भिन्न होने के बावजूद योग उन्हें आपस में जोड़ता है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सिडनी में अपने संबोधन में कहा, “भारत के पास सामर्थ्य की कमी नहीं है, भारत के पास संसाधनों की भी कमी नहीं है। आज विश्व की सबसे बड़ी और सबसे युवा टैलेंट फैक्ट्री, जिस देश में है, वो भारत है। उन्होंने कहा, कि पिछले 9 वर्षों में गरीबों के लिए 55 करोड़ बैंक खाते खोले गए। 2014 से लेकर अब तक लाभार्थियों के खाते में 28 लाख करोड़ रुपए सीधे ट्रांसफर किए जा चुके हैं। पीएम मोदी ने कहा, कोरोना महामारी में जिस देश ने विश्व का सबसे तेज टीकाकरण कार्यक्रम चलाया, वो देश है भारत।”
पीएम मोदी ने कहा, कि आज जो देश दुनिया की सबसे तेजी से जिसकी अर्थव्यवस्था विकसित हो रही है, वो देश है भारत। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, कि आज जो देश दुनिया में नंबर-1 स्मार्टफोन डेटा कंज्यूमर है, वो देश है भारत। पीएम मोदी ने भारत को लोकतंत्र की जननी बताते हुए कहा, कि ये हजारों वर्षों की जीवंत सभ्यता है। उन्होंने कहा, कि हमने समय के अनुसार स्वयं को ढाला है, लेकिन अपने मूल सिद्धांतों पर, अपनी जड़ों पर सदैव टिके रहे है।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, कि हम राष्ट्र को भी एक परिवार के रूप में देखते हैं और विश्व को भी एक परिवार की तरह मानते है। उन्होंने कहा, कि जब भारत अपनी G-20 Presidency की थीम निर्धारित करता है, तो कहता है- One Earth, One Family, One Future। पीएम मोदी ने कहा, कि जब भारत, पर्यावरण की रक्षा के लिए, सौर ऊर्जा के बड़े लक्ष्य तय करता है, तो कहता है- One Sun, One World, One Grid. उन्होंने कहा, कि जब भारत वैश्विक समुदाय के स्वस्थ रहने की कामना करता है, तो कहता है- One Earth, One Health
पीएम मोदी ने ‘सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास’ को भारत सरकार के शासन का आधार बताते हुए कहा, कि वैश्विक शासन में भी ये लागू होता है। उन्होंने कहा, कि आज भारत को ‘फ़ोर्स ऑफ ग्लोबल गुड’ कहा जा रहा है। पीएम मोदी कहा, कि जहाँ कहीं भी कोई आपदा होती है, भारत सहायता के लिए तैयार मिलता है। पीएम मोदी ने याद दिलाया, कि कैसे अभी हाल ही में जब तुर्किए में भूकंप ने तबाही मचाई, तब भारत ने ‘ऑपरेशन दोस्त’ के द्वारा मदद का हाथ बढ़ाया था।