मंगलवार (23 मई 2023) को सीएम आवास स्थित मुख्य सेवक सदन में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और गोवा के पर्यटन मंत्री रोहन खूंटे की मौजूदगी में उत्तराखंड और गोवा राज्य के बीच पर्यटन के क्षेत्र में द्विपक्षीय सहयोग समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किये गये। इस अवसर को सीएम धामी ने ऐतिहासिक बताते हुए कहा, कि यह पहल अन्य राज्यों को भी प्रेरित करेगी।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अपने ट्विटर संदेश में जानकारी दी,”आज देर सायं मुख्य सेवक सदन में पर्यटन के विभिन्न आयामों में आपसी सहयोग को बढ़ावा देने एवं यात्रा सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए उत्तराखण्ड एवं गोवा के मध्य एमओयू किया गया। इस अवसर पर गोवा के माननीय पर्यटन मंत्री श्री रोहन खूंटे जी उपस्थित रहे।
आज देर सायं मुख्य सेवक सदन में पर्यटन के विभिन्न आयामों में आपसी सहयोग को बढ़ावा देने एवं यात्रा सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए उत्तराखण्ड एवं गोवा के मध्य एमओयू किया गया। इस अवसर पर गोवा के माननीय पर्यटन मंत्री श्री @RohanKhaunte जी उपस्थित रहे।
आदरणीय प्रधानमंत्री श्री… pic.twitter.com/ic40D3KG8U
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) May 23, 2023
सीएम धामी ने कहा,आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के “डेवलपिंग टूरिज्म इन मिशन मोड” के अंतर्गत यह एमओयू महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। आज से देहरादून-गोवा की पहली डायरेक्ट उड़ान आरंभ की गई है, जिसका लाभ दोनों राज्यों के नागरिकों को मिलेगा। हमारी सरकार प्रदेश में पर्यटन क्षेत्र के विस्तार हेतु सतत क्रियाशील है।”
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा, कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने डेवलपिंग टूरिज्म इन मिशन मोड की बात कही थी। आज का यह एमओयू दोनों राज्यों के लिए इस दिशा में एक और महत्वपूर्ण कदम होगा। उन्होंने कहा, कि गोवा और देहरादून के बीच सीधी उड़ान दोनों राज्यों के लोगों को यात्रा के लिए प्रेरित करेगी और पर्यटकों को सागर से हिमालय के दर्शन करने के अवसर मिलेंगे।
सीएम धामी ने कहा, कि इस एमओयू के पश्चात दोनों राज्यों में पर्यटन को बढ़ावा मिलने के साथ एक दूसरे राज्यों की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत से परिचित होने में सहायता मिलेगी। उन्होंने कहा, कि उत्तराखंड और गोवा दोनों ही पर्यटन प्रधान छोटे राज्य है और दोनों राज्य आपसी समन्वय से इन अवसरों का लाभ उठा सकते है और समस्याओं का निवारण भी कर सकते है।
मुख्यमंत्री धामी ने कहा, कि गत वर्ष की चार धाम यात्रा ऐतिहासिक रही थी और इस वर्ष अभी तक 15 लाख श्रद्धालु चार धाम यात्रा कर चुके है। उन्होंने कहा, कि केंद्र सरकार के सहयोग से राज्य में एयर कनेक्टिविटी को मजबूत किया जा रहा है। दूरस्थ क्षेत्रों को हैली सेवा से जोड़ने की दिशा में प्रयास किया जा रहा है। आज पहाड़ में रेल का सपना भी पूरा हो रहा है।
वहीं गोवा के पर्यटन मंत्री रोहन खौंटे ने गोवा एवं उत्तराखंड बीच हुए एमओयू को ऐतिहासिक बताते हुए कहा, कि दोनों राज्यों के पर्यटन क्षेत्र में अभूतपूर्व वृद्धि होगी। गोवा की जीडीपी का एक बड़ा हिस्सा पर्यटन है और गोवा में 35 प्रतिशत से अधिक रोजगार पर्यटन से पैदा होते है। आज गोवा Sun, Sand और Sea के सिद्धांत से भी आगे बढ़ गया है। हम साहसिक पर्यटन, इको टूरिज्म, आध्यात्म पर्यटन, वेलनेस टूरिज्म, हेरिटेज टूरिज्म जैसे विभिन्न क्षेत्रों पर कार्य कर रहे है।
पर्यटन सचिव सचिन कुर्वे और निदेशक पर्यटन गोवा सुनील अचिंपका ने एमओयू से संबंधित जानकारी देने के साथ पर्यटन से संबंधित गतिविधियों की जानकारी दी। उन्होंने बतया, कि एमओयू के अंतर्गत पर्यटकों की सुविधा के लिये गोवा से उत्तराखंड के लिये एक से अधिक सीधी उड़ान कनेक्टिविटी सुविधा, दोनों राज्यों की सांस्कृतिक विरासत के आदान प्रदान के कार्यक्रमों, रोड शो, स्थानीय व्यंजनों, लोक संस्कृति, हस्त शिल्पों को प्रदर्शित करने के अवसर उत्पन्न करने के प्रयास किये जायेंगे।