नए संसद भवन के उद्घाटन को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गाँधी द्वारा दिए गए बयान पर केंद्रीय पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस और आवास और शहरी मामलों के मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने मंगलवार (23 मई, 2023) को कांग्रेस को याद दिलाया, कि किस प्रकार इंदिरा गाँधी ने संसद भवन की एनेक्सी एक्सटेंशन बिल्डिंग और राजीव गाँधी ने संसद भवन में लाइब्रेरी का शिलान्यास किया था। बता दें, राहुल गाँधी ने अपने एक बयान में कहा था, कि नए संसद भवन का उद्घाटन प्रधानमंत्री की जगह राष्ट्रपति को करना चाहिए।
केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा, कि दोनों ही नेताओं ने प्रधानमंत्री के पद पर रहते हुए उद्घाटन किया था, लेकिन आज यही कांग्रेस पार्टी कह रही है, कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा नए संसद भवन का उद्घाटन करना उचित नहीं है। केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने राहुल गाँधी से पूछा है, कि अगर आपकी सरकार के कालखंड में प्रधानमंत्री द्वारा उद्घाटन कराया जा सकता है, तो फिर हमारे समय में यह क्यों नहीं किया जा सकता?
#WATCH | In August 1975, then PM Indira Gandhi inaugurated the Parliament Annexe, and later in 1987 PM Rajiv Gandhi inaugurated the Parliament Library. If your (Congress) head of government can inaugurate them, why can't our head of government do the same?: Union Minister Hardeep… pic.twitter.com/syv8SXGwIS
— ANI (@ANI) May 23, 2023
केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह ने याद दिलाया, कि कैसे समय-समय कई लोगों ने नए संसद भवन की आवश्यकता पर जोर दिया दिया था, लेकिन किसी ने इस पर कार्य आरंभ नहीं किया। केंद्रीय मंत्री ने कांग्रेस को यह भी याद दिलाया, कि कैसे उनकी पार्टी ने नए संसद भवन की आलोचना करते हुए कहा था, कि इसकी कोई जरुरत ही नहीं है। बता दें, कि कांग्रेस नेता शशि थरूर ने भी संविधान का जिक्र करते हुए दावा किया था, कि राष्ट्रपति संसद की मुखिया होती है, और ऐसे में उन्हें ही इसका उद्घाटन करना चाहिए।
केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने विपक्षी पार्टी से पूछा, कि आखिर कांग्रेस नेता मुस्कराकर देश की इस अत्यंत महत्वपूर्ण उपलब्धि और महानता की तरफ अग्रसर इस यात्रा में शामिल नहीं हो सकते। केंद्रीय मंत्री ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को लेकर कांग्रेस नेताओं द्वारा की गई अभद्र टिप्पणियों की याद भी दिलाई।
जानकारी के लिए बता दें, कि 24 अक्टूबर, 1975 को तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गाँधी ने संसद भवन की एनेक्सी बिल्डिंग का उद्घाटन किया था। इसी क्रम में राजीव गाँधी ने अपने प्रधानमंत्री कार्यकाल के दौरान 15 अगस्त, 1987 को पार्लियामेंट लाइब्रेरी का शिलान्यास किया था। अब भाजपा ने कांग्रेस पर पलटवार करते हुए इन आरोपों का करारा जवाब दिया है।