प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अगले वर्ष 2024 में अपने कार्यकाल के 10 वर्ष पूर्ण करने वाले है। यदि पीएम मोदी की लोकप्रियता की बात की जाए, तो वर्तमान कालखंड में भारत में उनकी टक्कर में दूर-दूर तक कोई नजर नहीं आता है। हिंदुस्तान में ही नहीं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की लोकप्रियता ऐसी है, कि जो आज के समय में विश्व के किसी भी राजनेता में नहीं दिखाई देती है।
उत्तर प्रदेश के वाराणसी लोकसभा क्षेत्र से सांसद चुनकर आये प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में 1984 के बाद पहली बार किसी एक राजनीतिक दल को अकेले के दम पर लोकसभा में बहुमत मिला। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में हिंदुस्तान ने कई गुना विकास किया है, इसके साथ-साथ मोदी सरकार ने कई ऐतिहासिक और दूरगामी कदम उठाए है, जिसके परिणामस्वरूप उनकी सरकार के विरुद्ध देश में कहीं कोई एंटी-इंकम्बेंसी नहीं नजर आ रही है।
उल्लेखनीय है, कि NDTV मीडिया संस्थान द्वारा कराये गए ‘पब्लिक ओपिनियन’ के सर्वे में यह जानकारी निकलकर सामने आई है, कि प्रधानमंत्री के पद के लिए नरेंद्र मोदी आज भी देश की जनता की सबसे बड़ी पसंद बने हुए है। NDTV मीडिया संस्थान ने यह सर्वे लोकनीति-सेंटर और स्टडी ऑफ़ डेवलपिंग सोसाइटीज’ के साथ संयुक्त रूप से मिलकर किया है। यह सर्वे 10 मई से लेकर 19 मई तक देश के 19 राज्यों में किया गया है।
Coming up tonight at 9 | NDTV-CSDS presents Public Opinion, a unique opinion poll that examines 9 years of PM Modi. pic.twitter.com/pgQXa0VkWg
— NDTV (@ndtv) May 24, 2023
NDTV का यह सर्वे इसलिए भी बेहद महत्वपूर्ण है, क्योंकि ये कर्नाटक विधानसभा चुनाव संपन्न होने के बाद किया गया है। इस सर्वे के माध्यम से देश के नागरिको का मूड को भाँपने की कोशिश की गई है। सर्वे के आंकड़ों के अनुसार, 43 प्रतिशत लोगो ने कहा, कि वर्तमान एनडीए सरकार को तीसरी बार केंद्र की सत्ता में वापस आना चाहिए, जबकि 38 फीसदी ऐसी संभावना से इंकार किया। वहीं 39 फीसदी लोगों ने स्वीकार किया, कि यदि आज लोकसभा चुनाव होते है, तो वे भाजपा को वोट देंगे।
सर्वे के अनुसार, पीएम मोदी आज भी प्रधानमंत्री के रूप 43 फीसदी नागरिकों की पहली पसंद बने हुए है, जबकि राहुल गाँधी को 27% लोग प्रधानमंत्री बनते हुए देखना चाहते है। इसके साथ ही पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी और दिल्ली के सीएम केजरीवाल 4 फीसदी लोगों को पसंद है, जबकि 3 प्रतिशत सपा मुखिया अखिलेश यादव और 1 फीसदी बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पीएम के तौर पर देखना चाहते है।
इसके साथ ही सर्वे में यह भी निकल कर सामने आया, 25 फीसदी नागरिको ने माना, कि वे पीएम मोदी के बोलने के अंदाज और उनके विराट व्यक्तित्व के कारण उन्हें देश के पीएम के रूप में पसंद करते है, जबकि 25 प्रतिशत लोगो ने पीएम मोदी की विकास योजनाओं के कारण उन्हें अपनी पसंद बताया। वहीं 13% लोगो ने उनके द्वारा किये जाने वाले कठिन परिश्रम और देश के प्रति उनके समर्पण के चलते उन्हें अपनी पहली पसंद बताया।
सर्वे के दौरान सिर्फ 23 फीसदी लोग ऐसे हैं, जिन्होंने कहा, कि उन्हें पीएम मोदी पसंद नहीं हैं। जबकि 34% ने कहा, कि वे राहुल गाँधी को 2024 लोकसभा चुनाव में पीएम मोदी के मजबूत विरोधी के तौर पर देखते है, सर्वे के अनुसार, 55 फीसदी जनता मोदी सरकार के कामकाज से संतुष्ट नजर आई, जबकि 17 प्रतिशत केंद्र सरकार के कामकाज से पूर्ण रूप से अति संतुष्ट है।
इसके अलावा 37 फीसदी लोगों ने सर्वे के दौरान कहा, कि केंद्रीय एजेंसी ईडी और सीबीआई निष्पक्ष तरीके से कार्य कर रही है। सर्वे के आंकड़ों के अनुसार, 2019 के मुकाबले भाजपा का वोट प्रतिशत 37% से 39% तक बढ़ता हुआ दिख रहा है, जबकि विपक्षी पार्टी कांग्रेस का वोट शेयर 19% से 29% तक बढ़ने की संभावना है।