प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीते मंगलवार (23 मई 2023) को आस्ट्रेलिया के सिडनी में 20 हजार से अधिक भारतवंशियों के विशाल जनसमूह को संबोधित किया। इस दौरान आस्ट्रेलिया के पीएम अल्बनीज भी पीएम मोदी के साथ मौजूद रहे। प्रधानमंत्री मोदी के ऑस्ट्रेलियन आगमन पर कुडोस बैंक एरिना में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया।
उल्लेखनीय है, कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संबोधन से पहले कुडोस बैंक एरिना में देवभूमि उत्तराखंड की सांस्कृतिक की झलक भी देखने को मिली। कार्यक्रम के दौरान मंच पर लोकगायक व गीतकार किशन महिपाल के “किंगर का झाला घुघुति, पांगर का डाला घुघुति” समेत अन्य गीतों पर उत्तराखंड की महिलाओ ने पारंपरिक गढ़वाली परिधान में नृत्य प्रस्तुति देकर पर्वतीय राज्य को गौरवान्वित किया।
मुख्यमंत्री कार्यलाय ने ट्विटर पर वीडियो शेयर करते हुए जानकारी दी, “देश के यशस्वी प्रधानमंत्री आदरणीय श्री नरेंद्र मोदी जी के आस्ट्रेलिया आगमन पर उत्तराखण्ड की महिलाओं द्वारा गढ़वाली लोकगीतों की प्रस्तुति दी गई। माननीय मुख्यमंत्री श्री पुष्कर धामी जी ने सिडनी में उत्तराखण्ड की समृद्ध संस्कृति व परंपरा को दर्शाने के लिए यह मनमोहक कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले सभी कलाकारों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं।”
देश के यशस्वी प्रधानमंत्री आदरणीय श्री @narendramodi जी के आस्ट्रेलिया की राजधानी सिडनी आगमन पर उत्तराखण्ड की महिलाओं द्वारा गढ़वाली लोकगीतों की प्रस्तुति दी गई।
माननीय मुख्यमंत्री श्री @pushkardhami जी ने सिडनी में उत्तराखण्ड की समृद्ध संस्कृति व परंपरा को दर्शाने के लिए यह… pic.twitter.com/MjbFaysaxy
— Office Of Pushkar Singh Dhami (@OfficeofDhami) May 24, 2023
गौरतलब है, कि कूटनीतिक तौर पर बेहद महत्वपूर्ण बन चुके ऑस्ट्रेलिया में शायद ही किसी विदेशी राष्ट्राध्यक्ष का ऐसा जलवा देखने को मिला हो, जैसा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का दिखा। पीएम मोदी के ऑस्ट्रेलिया आगमन पर सिडनी शहर सम्पूर्ण रूप से मोदीमय था। ऑस्ट्रेलिया के विभिन्न प्रांतो के कोने-कोने से आये भारतवंशियों के वंदे मातरम के उद्धघोष से पूरा सिडनी गूंज रहा था। इस माहौल को देखकर ऑस्ट्रलिया के पीएम एंथोनी अलबनिजी ने कहा,’पीएम मोदी इज द बॉस।’