शुक्रवार (26 मई 2023) को आईपीएल के इतिहास में पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस को क्वालिफायर-2 में शिकस्त देकर गुजरात टाइटंस की टीम फाइनल में पहुंच गई है। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में गुजरात टाइटंस मुंबई इंडियंस को
62 रनों से हराकर लगातार दूसरी बार खिताबी मुकाबले में स्थान बना लिया है।
उल्लेखनीय है, कि बारिश से प्रभावित मैच में मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। गुजरात ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में तीन विकेट पर खोकर मुंबई को 234 रनों का लक्ष्य दिया। इसके जवाब में मुंबई की टीम 18.2 ओवर में 171 रन बनाकर ढेर हो गई।
अब रविवार (28 मई 2023) को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में गुजरात टाइटंस फाइनल मैच में चेन्नई सुपरकिंग्स से भिड़ेगी। गौरतलब है, कि चेन्नई की टीम 10वीं बार खिताबी मुकाबला खेलने के लिए मैदान में उतरेगी। वहीं, गुजरात टाइटंस की टीम पिछली बार आईपीएल में आने के बाद लगातार दूसरी बार फाइनल खेलेगी। पिछले सीजन में गुजरात ने राजस्थान रॉयल्स को हराकर खिताब पर कब्जा किया था।
Hardik Pandya's Gujarat Titans knocked his former team out of the tournament in the Qualifier 2.
📸: IPL/BCCI#HardikPandya #IPL #IPL2023 #Cricket #CricTracker #GujaratTitans pic.twitter.com/86IbsdmLRR
— CricTracker (@Cricketracker) May 26, 2023
मुंबई की टीम ने गुजरात से मिले 234 रन के लक्ष्य के सामने 18.2 ओवर में 171 रन पर ही ऑलआउट हो गई। मुंबई के लिए बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ( 38 गेंद पर 61 रन) तिलक वर्मा (14 गेंद पर 43 रन) और कैमरन ग्रीन (20 गेंद पर 30 रन) ही दहाई के आंकड़े को पार कर पाए।
वहीं गुजरात के गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए मोहम्मद शमी ने अपने शुरुआती दो ओवरों में ही रोहित और नेहाल को आउट कर वापस पवेलियन भेज दिया। वहीं मोहित शर्मा ने पांच विकेट राशिद खान को दो और जोशुआ लिटिल को एक विकेट हासिल करने में सफलता मिली।
गुजरात के लिए शुभमन गिल ने सबसे अधिक 129 रनों की धमाकेदार पारी खेली। उन्होंने 60 गेंदों की पारी में सात चौके और 10 छक्के लगाए। गौरतलब है, कि शुभमन गिल का चार मैचों में यह तीसरा शतक है। शुभमन गिल के अलावा साई सुदर्शन ने 31 गेंद पर 43 रन और कप्तान हार्दिक पांड्या ने 13 गेंद पर नाबाद 28 रन बनाए, जबकि ऋद्धिमान साहा ने 16 गेंद पर 18 रन बनाए। मुंबई इंडियंस के लिए आकाश मधवाल और पीयूष चावला ने एक-एक विकेट लिया।