आईपीएल 2023 का खिताबी मुकाबला चेन्नई सुपरकिंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच रविवार (28 मई) को भारी बारिश के कारण नहीं हो सका। अब इस सीजन के चैंपियन का निर्णय सोमवार को रिजर्व डे पर होगा। उल्लेखनीय है, कि रविवार को लगातार बारिश के चलते टॉस भी नहीं हो सका। स्टेडियम के तालाब में तब्दील होने के चलते अंपायरों ने दोनों टीमों के कप्तान से बात करने के बाद मैच नहीं कराने का फैसला किया।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, देर रात लगभग 11 बजे बारिश रुकी, लेकिन मैदान को खेलने योग्य बनाने में कम से कम एक घंटे का समय लगता और उसके बाद यदि फाइनल मुकाबला होता तो सिर्फ पांच-पांच ओवर ही दोनों टीमों को मिलते। इसके बाद अंपायरों ने दोनों टीमों के कोच और कप्तान से बात करने के बाद रविवार को होने वाले फाइनल मैच को रद्द कर दिया।
गौरतलब है, कि अहमदाबाद में आईपीएल का फाइनल मैच देखने के लिए लगभग एक लाख दर्शक स्टेडियम में पहुंचे थे। अधिकतर प्रशंसक चेन्नई सुपरकिंग्स के 41 वर्षीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को मैदान में खेलते हुए देखने के लिए पहुंचे थे। अब प्रशंसकों को सोमवार को फिर से धोनी को देखने का अवसर मिलेगा। धोनी के प्रशंसकों के चलते रविवार को पूरे स्टेडियम में पीले रंग की बाढ़ नजर आ रही थी।
आईपीएल ने ट्विटर पर मैच को लेकर अपडेट देते हुए लिखा- आईपीएल के फाइनल को 29 मई शाम 7:30 बजे तक के लिए टाल दिया गया है। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में रिजर्व डे पर मैच खेला जाएगा। आज के फिजिकल टिकट कल मान्य होंगे। हम आपसे टिकट को सुरक्षित और अक्षुण्ण रखने का अनुरोध करते हैं।
The final will be played on a reserve day.
see you tomorrow 😍#IPLFinal #GTvsCSK pic.twitter.com/0aNh7qIZQD— Karthik™ (@im_karthik007) May 28, 2023
बता दें, यदि रिजर्व डे के दिन भी नियम के तहत पांच ओवर का भी मैच संभव नहीं हो पाता है, तो फिर एक-एक ओवर का मैच कराया जाएगा, जिसे सुपर ओवर भी कहते है, लेकिन अगर सोमवार को सुपर ओवर भी संभव नहीं हो पाएगा तो गुजरात टाइटंस के सिर जीत का सेहरा बँध जाएगा, क्योंकि ग्रुप स्टेज की अंकतालिका में वह शीर्ष स्थान पर है और चेन्नई दूसरे स्थान पर। यानी, रिजर्व डे के दिन सुपर ओवर भी नहीं हो पाया तो ग्रुप स्टेज में जिस टीम की रैंकिंग ऊपर होगी वो आईपीएल 2023 की ट्रॉफी ले जाएगी।