उत्तराखंड के काशीपुर से एक दर्दनाक खबर सामने आई है। आर्थिक तंगी के कारण निजी अस्पताल के एक चिकित्सक ने अपनी कैंसर पीड़ित पत्नी के साथ इंजेक्शन लगाकर आत्महत्या कर ली। प्रथमदृष्टया मामला आत्महत्या का लग रहा है। दंपति के कमरे से एक सुसाइड नोट मिला है, जिसमें पत्नी के साथ आत्महत्या करने की बात दर्ज है। पुलिस मामले की जाँच कर रही है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, काशीपुर में गिरीताल स्थित अस्पताल में सेवाएं देने वाले 50 वर्षीय आयुर्वेदिक डॉक्टर इंद्रेश शर्मा पत्नी वर्षा शर्मा (45) और बेटे ईशान शर्मा के साथ काशीपुर स्थित सैनिक कॉलोनी में रह रहे थे। वर्तमान में इंद्रेश कृष्णा हॉस्पिटल में बतौर ईएमओ कार्यरत थे। उनकी पत्नी वर्षा शर्मा 12 सालों से कैंसर से पीड़ित थी, और करीब आठ वर्षो से उनका इलाज चल रहा था।
बताया जा रहा है, कि पत्नी के इलाज में काफी पैसा खर्च होने के कारण इंद्रेश की आर्थिक स्थिति इतनी खराब हो गई थी, कि कोरोना काल के बाद उन्होंने अपने बेटे को स्कूल भी नहीं भेजा था। वहीं स्वजनों के अनुसार, पत्नी के इलाज में काफी पैसा लग रहा था। जिसको लेकर डॉ इंद्रेश काफी वक्त से परेशान चल रहे थे।
काशीपुर में डॉक्टर ने कैंसर पेशेंट पत्नी संग की खुदकुशीhttps://t.co/0lLP34yI5I
— DevBhoomi Insider (@devbhoominsider) May 31, 2023
मृतक दंपति के बेटे ने पुलिस को बताया, कि मंगलवार (30 मई 2023) की शाम को पापा रोजाना की तरह अपने काम से घर लौटे थे। उन्होंने एक साथ डिनर किया, लूडो खेला और देर तक एक-दूसरे का चेहरा निहारते रहे। फिर डॉ.शर्मा ने पूरे परिवार के सामने सुसाइड नोट लिखा।
बुधवार (31 मई 2023) की सुबह जब माता-पिता बहुत देर तक नहीं उठे, तो ईशान उन्हें कमरे में उठाने गया। इसके बाद बेटे ने 112 नंबर पर कॉल कर घटना की सूचना दी। मौके पर पहुँची डॉक्टरों की टीम ने आशंका जताई है, कि चिकित्सक ने आत्महत्या के लिए एनेस्थीसिया में प्रयोग होने वाले इंजेक्शन का उपयोग किया है, जिसके चलते दंपति की मौत हो गई।
एसपी काशीपुर अभय सिंह ने बताया, कि प्रथम दृष्टया यह आत्महत्या का मामला प्रतीत हो रहा है। मौके से सीरिंज व अन्य सामान बरामद हुआ है। चिकित्सक की पत्नी 10-12 साल से कैंसर से पीड़ित थी, जिसके चलते परिवार आर्थिक तंगी से जूझ रहा था। दंपत्ति के शरीर पर सीरिंज के निशान मिले है और कमरे से एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है। सुसाइड नोट में लिखा है, “मैं और मेरी पत्नी स्वेच्छा से आत्महत्या कर रहे हैं। इसके लिए कोई अन्य जिम्मेदार नहीं होगा।”