उत्तराखंड के रुड़की में दो युवकों पर पुलिस ने कार के बोनट पर बैठकर हुड़दंग, शोर शराबा मचाते हुए यातायात के नियमों का उल्लंघन करने के आरोप में कार्रवाई की है। आरोपित चलती कार में स्टंट कर रहे थे। मामले पर संज्ञान लेते हुए रुड़की पुलिस ने दोनों युवकों को गिरफ्तार कर पुलिस एक्ट में चालान किया और कार को भी सीज कर दिया।
उत्तराखंड पुलिस ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर जानकारी दी है, “हरिद्वार क्षेत्रान्तर्गत रसूलपुर, रूड़की में कार के बोनट पर बैठकर हुड़दंग व शोर शराबा मचाते यातायात नियम उल्लंघन करने पर उत्तराखंड पुलिस ने तत्काल कार्यवाही करते हुए युवकों का पुलिस एक्ट के अंतर्गत चालान किया।”
वायरल होने का शौक था, हमने पूरा कर दिया
हरिद्वार क्षेत्रान्तर्गत रसूलपुर, रूड़की में कार के बोनट पर बैठकर हुड़दंग व शोर शराबा मचाते यातायात नियम उल्लंघन करने पर #UttarakhandPolice ने तत्काल कार्यवाही करते हुए युवकों का पुलिस एक्ट के अंतर्गत चालान किया। pic.twitter.com/Oof5KQj5eI
— उत्तराखण्ड पुलिस – Uttarakhand Police (@uttarakhandcops) June 1, 2023
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, बीते बृहस्पतिवार (1 जून 2023) को इकबालपुर लाठरदेवा मार्ग पर एक युवक चलती कार के बोनट पर बैठकर स्टंट कर वीडियो शूट कर रहा था, जबकि दूसरा युवक कार की खिड़की पर लटका हुआ था। अपनी और सड़क पर अन्य लोगों के प्राण खतरे में डालकर स्टंट करने की वीडियो दोनों युवकों ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दी। वीडियो वायरल होते ही पुलिस ने मामले का तत्काल संज्ञान लिया।
पुलिस ने आरोपितों की पहचान कर गिरफ्तार कर लिया। आरोपितों की पहचान शाकिर निवासी रसूलपुर व शाहरुख निवासी लाठरदेवा, झबरेड़ा के रूप में की गई है। पुलिस की कार्रवाई के दौरान दोनों युवक माफी मांगने लगे और भविष्य में स्टंट न करने की कसम खाई। एसओ धर्मेंद्र राठी ने बताया, कि दोनों आरोपितों का पुलिस एक्ट में चालान किया गया है।