प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार (3 जून 2023) को ओडिशा के बालासोर में बीते शुक्रवार को हुए ट्रेन हादसे वाली जगह पहुँचकर हालात का जायजा लेने के साथ ही अस्पताल जाकर दुर्घटना में घायल यात्रियों से मुलाकात भी की। पीएम मोदी ने कहा, कि कल शाम को एक भयंकर हादसा हुआ, असहनीय वेदना मैं अनुभव कर रहा हूँ। उन्होंने कहा, कि इस यात्रा में अनेक राज्यों के नागरिकों ने कुछ न कुछ गँवाया है, कई लोगों ने अपना जीवन खोया है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ग्राउंड पर जाकर दुर्घटना स्थल की समीक्षा करने के बाद कहा, कि जो भी घायल हुए हैं, सरकार उनके उत्तम स्वास्थ्य के लिए भी कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेगी। पीएम मोदी ने भरोसा दिलाया, कि जो परिजन हमने खोए है, वो तो वापस नहीं लौटा पाएँगे, लेकिन सरकार उनके परिजनों के इस दुःख में उनके साथ खड़ी है।
Odisha | Prime Minister Narendra Modi at the site of #BalasoreTrainAccident where he reviewed the restoration work that is underway. pic.twitter.com/XZ8hA9MSK9
— ANI (@ANI) June 3, 2023
पीएम मोदी ने कहा, कि सरकार के लिए यह घटना अत्यंत गंभीर है और हर प्रकार की जाँच के निर्देश दिए गए है। प्रधानमंत्री ने स्पष्ट किया, कि जो भी दोषी पाया जाएगा उसको कड़ी से कड़ी सजा होगी, दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा। पीएम मोदी ने इस हादसे को बेहद दर्दनाक और मन को विचलित करने वाला करार दिया।
“Probe ordered; those guilty will not be spared”: PM Modi after meeting Odisha train crash survivors
Read @ANI Story | https://t.co/axC1ETI0gf#OdishaTrainCrash #OdishaTrainAccident #OdishaTrain #TrainAccident #TrainAccidentInOdisha #NarendraModi pic.twitter.com/VOW6VtWSIP
— ANI Digital (@ani_digital) June 3, 2023
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “मैं ओडिशा सरकार और स्थानीय प्रशासन के सभी अधिकारियों का, जिन्होंने इस तरह की आपातकालीन परिस्थिति में उनके पास जो भी संसाधन थे, लोगों की सहायता करने का प्रयास किया उन्हें धन्यवाद करता हूँ। मैं यहाँ के नागिरकों का हृदय से अभिनंदन करता हूँ। मैं इस दुःख की घड़ी में घटनास्थल पर जाकर देखकर आया हूँ।”
#WATCH | “It’s a painful incident. Govt will leave no stone unturned for the treatment of those injured. It’s a serious incident, instructions issued for probe from every angle. Those found guilty will be punished stringently. Railway is working towards track restoration. I met… pic.twitter.com/ZhyjxXrYkw
— ANI (@ANI) June 3, 2023
पीएम मोदी ने बताया, “अस्पताल में जो घायल नागरिक थे, उनसे मैंने बात की है। मेरे पास इस वेदना को प्रकट करने के लिए शब्द नहीं है, लेकिन परमात्मा हम सबको शक्ति दे, कि जल्द से जल्द हम इस दुख की घड़ी से निकलें।” पीएम मोदी ने ओडिशा के स्थानीय नागरिकों का धन्यवाद करते हुए कहा, कि चाहे ब्लड डोनेशन की बात हो या रेस्क्यू ऑपरेशन में सहायता की बात हो, नागरिकों ने रात-भर मेहनत की है। उन्होंने कहा, कि जल्द से जल्द ट्रैक ठीक करके यातायात अच्छे से चालू हो, इसके लिए काम चल रहा है।”
प्रधानमंत्री ने विश्वास जताया, कि इस घटना से हम बहुत कुछ सीखेंगे और व्यवस्थाओं को नागरिकों की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए दुरुस्त करेंगे। इस दौरान केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव और ओडिशा से ही आने वाले केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान भी उनके साथ उपस्थित थे।