फिल्म ‘आदिपुरुष’ शुक्रवार (16 जून, 2023) को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। इस फिल्म में प्रभास भगवान श्रीराम का किरदार निभा रहे हैं, वहीं सीता माता के किरदार में कृति सेनन और रावण की भूमिका में सैफ अली खान दिखेंगे। इसी बीच ‘आदिपुरुष’ फिल्म के निर्माताओं ने हनुमान जी के लिए हर थिएटर में एक सीट खाली छोड़ने का निर्णय लिया है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, ‘आदिपुरुष’ का प्रचार-प्रसार अंतिम चरण में पहुंच चुका है। बताया जा रहा है, कि हर थिएटर में ‘आदिपुरुष’ की स्क्रीनिंग के दौरान हनुमान जी के लिए एक सीट खाली छोड़ी जाएगी। लोगों की श्रद्धा को देखते हुए निर्माताओं ने ये फैसला लिया गया है। इन सीटों को इस मान्यता के साथ छोड़ा जाएगा, कि भगवान राम के अनन्य भक्त हनुमान जी आकर फिल्म को देखेंगे। बता दें, कि रामकथाओं के दौरान ये मान्यता है, कि हनुमान जी आकर रामायण की कथा सुनते है।
#Adipurush | Makers of Prabhas, Kriti Sanon film pays tribute to Lord Hanuman, to keep one seat vacant in every theatre in his honour | @swastikadas95 with more on this #AdipurushTrailer #Prabhas #LordHanuman #KritiSanon pic.twitter.com/snHyqMj2UL
— News18 (@CNNnews18) June 7, 2023
रिपोर्ट्स के अनुसार, ‘आदिपुरुष’ को हिंदी के साथ-साथ तेलुगु, तमिल, मलयालम और कन्नड़ में रिलीज किया जाएगा। उधर फिल्म के ट्रेलर लॉन्च के दौरान प्रभास ने कहा, कि वो अब हर साल दो फिल्मे करेंगे और जरुरत पड़ी, तो तीसरी भी करेंगे। उन्होंने फिल्म की टीम के साथ तिरुमला तिरुपति मंदिर जाकर भगवान वेंकटेश्वर का आशीर्वाद भी लिया। बता दें, कि ‘आदिपुरुष’ के ट्रेलर में सैफ अली खान को कम ही दिखाया गया है।