देहरादून स्थित सोड़ा-सरोली से थानो जाने वाली सड़क पर बाइक से स्टंट करते हुए एक युवती ने अपनी और रोड पर चलने वाले अन्य लोगों के प्राण खतरे में डाल दिए। उल्लेखनीय है, कि सोशल मीडिया पर युवती का बाइक पर स्टंट करने का वीडियो वायरल हो रहा था। इसके बाद वीडियो का संज्ञान लेते हुए, नंबर प्लेट के आधार पर पुलिस पहले बाइक स्वामी तक पहुंच गई, और इसके बाद स्टंट करने वाली युवती तक।
देहरादून पुलिस ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर जानकारी दी है, “देहरादून, मालदेवता रोड पर युवती द्वारा बाइक स्टंट वीडियो का संज्ञान लेकर एसपी ट्रैफिक दून ने रैश ड्राइविंग में चालान कर युवक और युवती को बुलाकर कॉउंसलिंग कराई गई। दोनों ने अपने कृत्य के लिए माफी मांगी।”
देहरादून, मालदेवता रोड पर युवती द्वारा बाइक स्टंट वीडियो का संज्ञान लेकर @SPTrafficDoon ने रैश ड्राइविंग में चालान कर युवक और युवती को बुलाकर कॉउंसलिंग कराई गई। दोनों ने अपने कृत्य के लिए माफी मांगी।#UttarakhandPolice#FollowTrafficRules pic.twitter.com/x8PrDlxoU7
— उत्तराखण्ड पुलिस – Uttarakhand Police (@uttarakhandcops) June 7, 2023
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, पुलिस ने स्टंट करने वाली युवती और बाइक मालिक से माफ़ी मंगवाई और बाइक को सीज कर दिया। यह वीडियो सोड़ा-सरोली से थानो रोड पर बनाया गया है। यातायात पुलिस की सोशल मीडिया सेल ने नंबर प्लेट के आधार पर बाइक के मालिक का नाम-पता जुटाया।
पुलिस ने वाहन स्वामी मोहित कुमार निवासी खुर्जा जंक्शन, बुलंदशहर और बाइक पर स्टंट कर रही युवती को काउंसलिंग के लिए यातायात कार्यलाय बुलाया। पुलिस के सामने युवक और युवती ने अपने कृत्य के लिए मांफी मांगी और भविष्य में इस प्रकार की पुनरावृति ना करने की कसम खाई। इस पर पुलिस ने दोनों को चेतावनी देकर छोड़ दिया, लेकिन बाइक को सीज कर दिया।
एसपी यातायात अक्षय कोंडे ने बताया, विगत वर्ष से ऐसे वाहनों के खिलाफ लगातार कार्रवाई जारी है। उन्होंने कहा, कि पुलिस दुपहिया वाहन चालकों से लगातार अपील कर रही है, कि वह अपना और दूसरो का जीवन इस प्रकार वीडियो अथवा रील्स बनाने के चक्कर में जोखिम ना डाले।