गुजरात के मशहूर कार्डियोलॉजिस्ट डॉक्टर गौरव गाँधी अपने चिकित्सकीय पेशे में लगभग 16 हजार से ज्यादा मरीजों की हार्ट सर्जरी कर चुके थे, लेकिन मंगलवार (6 जून 2023) की सुबह मात्र 41 वर्ष की अल्प आयु में डॉक्टर गौरव गाँधी का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। जामनगर के रहने वाले डॉ गौरव के निधन की खबर ने पूरे मेडिकल जगत को झकझोर कर रख दिया है। उनकी इस मौत ने हर किसी को हैरान कर दिया है।
मशहूर कार्डियोलॉजिस्ट डॉक्टर गाँधी गुजरात के जामनगर के जीजी अस्पताल के मेडिसिन विभाग में काम करते थे। पूरे सौराष्ट्र में उनकी सबसे अच्छे और सबसे कम उम्र के हृदय रोग विशेषज्ञ के तौर गिनती होती थी। जामनगर के एमपी शाह मेडिकल कॉलेज की डीन डॉ. नंदिनी देसाई ने टाइम्स ऑफ इंडिया को जानकारी दी, “मंगलवार सुबह 4 बजे गाँधी ने सीने में दर्द की शिकायत की थी, जिसके बाद उन्हें प्राइवेट हॉस्पिटल में ले जाया गया, जहाँ वह अपने दिल के मरीजों का इलाज करते थे।
अस्पताल में डॉक्टर गौरव गाँधी का कार्डियोग्राम (एक ऐसा यंत्र है, जिससे दिल की धड़कन मापी जाती है) किया गया। फिर चेक किया गया, कि कहीं उन्हें एसिडिटी तो नहीं हुई है। इसके बाद उन्हें बेहतर महसूस हुआ और वह अपने घर वापस चले गए, लेकिन घर पहुँचने के दो घंटे बाद डॉक्टर गाँधी को फिर जीजी अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती किया, लेकिन उनके बचाया नहीं जा सका। डॉ. देसाई ने बताया, कि प्राथमिक जाँच में गौरव को कार्डियक अरेस्ट आने की बात सामने आई है।
What an irony! Gaurav Gandhi – a 41 year old cardiologist from Gujarat dies of heart attack after doing 16000 heart surgeries.
Rip🙏 Om Shanti pic.twitter.com/dsKixZGPfT— Anu Sehgal 🇮🇳 (@anusehgal) June 7, 2023
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, गौरव गाँधी ने एमबीबीएस और एमडी की पढ़ाई जामनगर से पूरी की थी। इसके बाद उन्होंने डीएम कॉर्डियोलॉजी की पढ़ाई अहमदाबाद से पूरी की। गौरव गाँधी के परिवार में उनकी पत्नी देवांशी (दाँतों की डॉक्टर), दो बच्चे और माता-पिता हैं। उन्हें इस साल गणतंत्र दिवस पर चिकित्सा के क्षेत्र में उनकी सेवा और शोध के लिए सम्मानित किया गया था।
गौरतलब हैं, कि कार्डियक अरेस्ट यानी सडन कार्डियक अरेस्ट का रिस्क वर्तमान युग में काफी बढ़ गया है और इसका शिकार सबसे ज्यादा कम आयु के युवा वर्ग हो रहे है। इससे बचने के लिए हेल्दी लाइफस्टाइल को अपनाया जा सकता है। सही आहार का सेवन, नियमित व्यायाम करना, अपने वजन को सही रखना और तनाव से बचने की कोशिश करें।