मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शनिवार (10 जून 2023) को दो दिवसीय प्रवास पर जनपद उत्तरकाशी पहुंचे। इस अवसर पर सीएम धामी ने उत्तरकाशी में विभिन्न विभागों के स्टालों का निरीक्षण करने के साथ ही 136.99 करोड़ लागत की 54 विकास योजनाओं का लोकार्पण और 210.11 करोड़ की लागत की 56 योजनाओं का शिलान्यास किया।
उत्तरकाशी में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन कर राज्य की सुख समृद्धि की कामना की। इस अवसर पर त्रिशूल डमरू और बाघम्बरी अंगवस्त्र भेंट कर स्थानीय जनता ने सीएम धामी का भव्य स्वागत किया गया। मुख्यमंत्री धामी के स्वागत में विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की मनोरम प्रस्तुति दी।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अपने ट्विटर संदेश में लिखा, “आज उत्तरकाशी प्रवास पर छौं, भगवान काशी विश्वनाथ की जय” ….आज भगवान विश्वनाथ एवं पतित पावनी माँ गंगा- यमुना के उद्भव-स्थली उत्तरकाशी में दो दिवसीय प्रवास हेतु पहुंचने पर आम जनमानस एवं कर्मठ कार्यकर्ताओं के स्वागत से अभिभूत हूं। हमारी सरकार जनपद उत्तरकाशी के सुनियोजित विकास हेतु कृत संकल्पित है।”
“आज उत्तरकाशी प्रवास पर छौं, भगवान काशी विश्वनाथ की जय”
आज भगवान विश्वनाथ एवं पतित पावनी माँ गंगा- यमुना के उद्भव-स्थली उत्तरकाशी में दो दिवसीय प्रवास हेतु पहुंचने पर आम जनमानस एवं कर्मठ कार्यकर्ताओं के स्वागत से अभिभूत हूं। हमारी सरकार जनपद उत्तरकाशी के सुनियोजित विकास हेतु कृत… pic.twitter.com/0MdDbQnWpa
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) June 10, 2023
सीएम धामी ने उत्तरकाशी में आयोजित कार्यक्रम में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, “जनपद उत्तरकाशी की विभिन्न योजनाओं के लोकार्पण एवं शिलान्यास के अवसर पर आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई। भगवान काशी विश्वनाथ की इस नगरी में मेरा जो आज स्वागत किया गया उससे मैं अभिभूत हूँ। मैं आप सभी को नमन करता हूँ।”
उत्तरकाशी में विभिन्न विकास योजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास व अन्य आयोजित कार्यक्रम pic.twitter.com/2mXT8Qbajy
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) June 10, 2023
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अपने संबोधन में कहा, “जिन योजनाओं का आज लोकार्पण एवं शिलान्यास हो रहा है, उनसे आमजन को काफी लाभ होगा। हम प्रदेश में पर्यटन को ज्यादा से ज्यादा बढ़ावा दे रहे हैं। इसी क्रम में आज जोशियाड़ा में हेलिपैड का शुभारंभ हुआ है।”
सीएम धामी ने कहा, “प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की अगुवाई में आज भारत का निरंतर विकास हो रहा है। आज देश में कमिश्नखोरी का सिस्टम खत्म हुआ है। आज ₹100 दिल्ली से चलता है तो लाभार्थियों को ₹100 ही मिलता है। पहले की सरकारों में ऐसा नहीं होता था।”
मुख्यमंत्री धामी ने कहा, “उत्तरकाशी में भी लखपति दीदी योजना से महिलाएं लाभान्वित हो रही हैं। आज तमाम योजनाओं से लोग लाभान्वित हो रहे है। आज समाज के अंतिम छोर में खड़े व्यक्ति को ध्यान में रख कर योजना बनती है। आयुष्मान योजना का सबको लाभ मिल रहा है।” ।