पुरोला में तनाव को शांत करने के लिए अब जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने मोर्चा संभाल लिया है। इसके बाद पुरोला में महापंचायत के नेतृत्व को लेकर प्रधान संगठन पुरोला बैकफुट पर आ गया है। बता दें, बीते सोमवार को प्रधान संगठन पुरोला ने एसडीएम को ज्ञापन सौंप कर महापंचायत करने की सूचना एसडीएम पुरोला को दी थी, वहीं अब मंगलवार (13 जून 2023) को प्रधान संगठन के अध्यक्ष अंकित रावत ने एसडीएम को दिए ज्ञापन में कहा, कि महापंचायत को लेकर प्रधान संगठन किसी प्रकार का नेतृत्व नहीं करेगा।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, पुरोला में तनाव को नियंत्रित करने के लिए जिला प्रशासन ने 15 जून को प्रस्तावित महापंचायत के आयोजनकर्ताओं को मंजूरी नहीं दी है। विश्व हिंदू परिषद और प्रधान संगठन की ओर से इस आयोजन के लिए अनुमति मांगी गई थी। इसके अलावा पुरोला में धारा 144 लागू करने की तैयारी की जा रही है। पुलिस अधीक्षक अपर्ण यदुवंशी ने शांति व्यवस्था व कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए एक कंपनी पीएसी भी मांगी है।
न्यूज एजेंसी ANI की रिपोर्ट के अनुसार, वी. मुरुगेसन, ADG लॉ एंड ऑर्डर, देहरादून ने बताया, “कल DGP ने सभी पुलिस अधीक्षकों के साथ कानून व्यवस्था को लेकर एक बैठक की है, खासतौर पर पुरोला और उत्तराकाशी की स्थिति को लेकर। बैठक में IG रेंज के अधिकारी भी मौजूद थे। उस बैठक में सभी पुलिस अधीक्षकों को निर्देष दिए गए है, कि उन्हें किसी भी कीमत पर कानून व्यवस्था बनाए रखनी है। जो भी कानून को अपने हाथों में लेगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
#WATCH कल DGP ने सभी पुलिस अधीक्षकों के साथ कानून व्यवस्था को लेकर एक बैठक की है, खासतौर पर पुरोला और उत्तराकाशी की स्थिति को लेकर। बैठक में IG रेंज के अधिकारी भी मौजूद थे। उस बैठक में सभी पुलिस अधीक्षकों को निर्देष दिया गया कि उन्हें किसी भी कीमत पर कानून व्यवस्था बनाए रखनी है।… pic.twitter.com/FFYLDUW3HD
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 13, 2023
रिपोर्ट्स के अनुसार, ब्लॉक प्रधान संगठन के अध्यक्ष ने कहा, कि क्षेत्रीय हित में वह स्थानीय जनता के साथ है। इसके साथ ही महापंचायत के आयोजन से यदि किसी कानून का उल्लंघन होता है, तो उसमें उनकी कोई जिम्मेदारी नहीं रहेगी। प्रधान संगठन का अभद्रता करने वालों से कोई संबंध नहीं रहेगा। कानून का उल्लंघन करने वाले की स्वयं की जिम्मेदारी होगी।
एसपी पुरोला ने कहा, कि जो भी महापंचायत आयोजित करने का प्रयास करेगा। उसके खिलाफ सख्त कानूनी धाराओं के अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया जाएगा। वहीं भविष्य में उस संगठन से जुड़े किसी भी शख्स को किसी प्रकार का लाइसेंस जारी नहीं किया जाएगा। वहीं, पुरोला विधायक दुर्गेश लाल ने कहा है, कि पुरोला में हालात सामान्य है और कुछ लोग भ्रामक स्थिति बना रहे है।