करीब दो दशकों के इंतजार के बाद आखिरकार दिग्गज अभिनेता सनी देओल की गदर-2 फिल्म 11 अगस्त 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। जी स्टूडियो ने अपने यूट्यूब चैनल पर लगभग एक मिनट आठ सेकेंड का टीजर जारी किया है। गदर- 2 का टीजर देखने के बाद दर्शक में काफी उत्साहित है। बीते दो दिनों में ही इस टीजर को 19 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है। लोगों को इस टीजर के संवाद बेहद पसंद आ रहे है।
टीचर में तारा सिंह इज बैक के साथ ही 1971 का कालखंड दर्शाया गया है। फिल्म के टीजर की शुरुआत में एक महिला की आवाज बैकग्राउंड में सुनाई देती है, “दामाद है वो पाकिस्तान का, उसे नारियल दो, टीका लगाओ, वरना इस बार दहेज में लाहौर ले जाएगा।
इसके बाद इसमें पाकिस्तान के इस्लामी कट्टरपंथियों को ‘क्रश इंडिया और अगला जुम्मा दिल्ली में’ जैसे नारे लगाते हुए देखा जा सकता है। इसके बाद टीजर में सनी देओल की उसी पुराने एक्शन अवतार में एंट्री होती है, हालाँकि इस बार तारा सिंह हैंडपंप की जगह हाथ में चक्का पकड़े हुए नजर आ रहे है। टीजर के अंत में वह एक कब्र के पास विलाप करते हुए दिखाई देते हैं और बैक ग्राउंड में गाना चलता है- ‘ओ घर आजा परदेसी।’
#Gadar2Teaser is here and one thing is for sure, the film is going to be a really BIG one! Clearly, #SunnyDeol and #AnilSharma have come together to create a MEGA film for the MASSES and with #ZEEStudios backing it up to the FULLEST, expect the film to get a HUGE release and… pic.twitter.com/V4KgRdK9o1
— Joginder Tuteja (@Tutejajoginder) June 12, 2023
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, फिल्म में भारत के विभाजन और लोगों के जीवन पर इसके प्रभाव का चित्रण दिखाया गया है। सनी देओल ने इस फिल्म को लेकर जानकारी दी, कि ये फिल्म ‘गदर 2’ अपने पहले भाग की कहानी का विस्तार है। भारत की सबसे पसंदीदा पारिवारिक फिल्मों में से एक को वापस लाने में सक्षम होना एक आशीर्वाद है। फिल्म हमेशा प्यार, साहस और देशभक्ति की एक प्रेरक कहानी होगी। आशा है, कि दुनिया तारा और सकीना का एक बार फिर से खुले दिल से स्वागत करेगी।