घोड़ा व खच्चर संचालको ने केदारनाथ यात्रा पर आई एक महिला तीर्थयात्री व अन्य के साथ अभद्रता के साथ मारपीट की घटना को अंजाम दिया है। घटना बीती 10 जून की बताई जा रही है। इसके बाद पीड़ित द्वारा 12 जून को पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई, जिस पर संज्ञान लेते हुए बीते मंगलवार को पुलिस ने चार आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है।
श्री केदारनाथ धाम पैदल मार्ग पर दिल्ली निवासी श्रद्धालुओं के साथ मारपीट करने वाले घोड़ा खच्चर संचालकों के विरुद्ध @RudraprayagPol द्वारा कोतवाली सोनप्रयाग में मुकदमा पंजीकृत कर घटना में शामिल अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया।#UttarakhandPolice #SurakshitCharDhamYatra pic.twitter.com/riIkFBccjw
— उत्तराखण्ड पुलिस – Uttarakhand Police (@uttarakhandcops) June 13, 2023
इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया में भी जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो में नजर आ रहा है, कि मार्ग पर खच्चर पर लोग जा रहे हैं तभी कुछ घोड़ा खच्चर वाले लाठी से महिला समेत पुरुष पर हमला कर देते है।
उत्तराखंड पुलिस @RudraprayagPol संज्ञान ले, आखिर यात्रा में सुरक्षा कहाँ है ?
केदारनाथ यात्रियों के साथ घोड़ा और खच्चर वालों ने की मारपीट घोड़ापड़ाव /भीमबली क्षेत्र की घटना यात्रियों को घोड़ा हांकने वाले डंडों से पीटा
दोषियों पर जल्द एक्शन हो #Kedarnath pic.twitter.com/V883A5OTfN
— Pyara Uttarakhand (प्यारा उत्तराखण्ड) (@PyaraUKofficial) June 13, 2023
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, केदारनाथ धाम तीर्थयात्रा पर आई श्रद्धालु तनुका पौडार निवासी महिपालपुर नई दिल्ली ने कोतवाली सोनप्रयाग में शिकायत दर्ज कराई, कि वह 10 जून को गौरीकुंड से केदारनाथ यात्रा के लिए पैदल जा रही थी। रास्ते में भीमबली पुल के पास एक घोड़ा बुरी हालत में नीचे गिरा था। इस पर उन्होंने वहां मौजूद अन्य लोगो से सहायता मांगी, लेकिन किसी ने उनकी मदद नहीं की।
इसी दौरान एक शख्स वहां पर अन्य पशुओ को भी पीट रहा था। जिसका उन्होंने विरोध किया। इस पर घोड़ा संचालको की भीड़ वहां पर आई और चार -पांच लोगो ने उनके साथ मारपीट और अभद्रता की। इसी बीच अन्य सहयोगियों के साथ भी मारपीट की गई। केदारनाथ से वापस आने पर महिला तीर्थयात्री ने कोतवाली सोमप्रयाग में अपनी शिकायत दर्ज कराई।
मामले पर संज्ञान लेते हुए कोतवाली सोनप्रयाग ने घटना में शामिल पांच आरोपितों को चिह्नित करते हुए उन्हें गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने संबंधित विभाग से इन सभी घोड़ा संचालको के लाइसेंस को निरस्तीकरण करने का अनुरोध भी किया है। वहीं बदरी केदार मंदिर समिति के अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने कहा, कि इस तरह की घटना चिंताजनक है। उन्होंने कहा, कि दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई होनी चाहिए।