यूरोपीय देश आयरलैंड ने एक विशेष कार्यक्रम की शुरुआत की है। इस कार्यक्रम के अंतर्गत यहां रहने के इच्छुक लोगों को 80 हजार यूरो यानी लगभग 71 लाख रुपये दिए जाएंगे। उल्लेखनीय है, यह कार्यक्रम उन लोगों को काफी आर्थिक प्रोत्साहन देगा, जो यहां के द्वीपों में बसना चाहते है। इस विषय में आयरलैंड सरकार की आधिकारिक वेबसाइट पर भी विस्तृत जानकारी दी गई है।
दैनिक जागरण की रिपोर्ट के अनुसार, इस कार्यक्रम के अंतर्गत आयरलैंड की सरकार का मुख्य उद्देश्य यहां की जनसंख्या को बढ़ाना है, ताकि यहां के द्वीप फल-फूल सके। इस योजना के तहत 30 द्वीपों के समुदाय शामिल है, जो पुलों से जुड़े हुए नहीं हैं और ना ही इनके आस-पास कोई तट है। इन स्थानों पर बसने के लिए सरकार नए निवासियों को 71 लाख रुपये देगी। आयरलैंड के द्वीप पर रहने के इच्छुक लोग एक जुलाई से रजिस्ट्रेशन करवा सकते है।
जानकारी के लिए बता दें, पर्यटन के लिहाज से घूमने फिरने का शौक रखने वालो के लिए आयरलैंड एक बेहतरीन डेस्टिनेशन साबित हो सकता है। पर्यटक आयरलैंड में कई सारी जगह घूम सकते है। यहां आने का सबसे उचित समय जून, जुलाई और अगस्त है। वहीं, सर्दियों में पर्यटक जनवरी और फरवरी के महीने में घूमने की योजना बना सकते है।