एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) की शुरुआत 31 अगस्त से होने वाली है। हाइब्रिड मॉडल की तर्ज पर खेले जाने वाले इस टूर्नामेंट के शुरुआती मैच पाकिस्तान में खेले जाएंगे जबकि बाकी के मुकाबले श्रीलंका में होंगे। उल्लेखनीय है, कि इस बार एशिया कप में नेपाल की टीम भी खेलती हुई नजर आएगी। नेपाल की टीम को भारत और पाकिस्तान के ग्रुप में शामिल किया गया है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, एशिया कप 2023 में कुल 6 टीमें भाग ले रही है। एशिया कप का आयोजन साल 1984 से हो रहा है और वर्ष 2023 में एकदिवसीय प्रारूप में इसका 16वां संस्करण खेला जाना है। गौरतलब है, कि नेपाल की क्रिकेट टीम एशिया कप के इतिहास में पहली बार टूर्नामेंट का हिस्सा बनेगी। इसके अलावा भारत, पाकिस्तान, बांग्लादेश, श्रीलंका और अफगानिस्तान की टीमें एशिया कप में शामिल होगी।
BREAKING : Asia Cup 2023 will start from 31st August with the final taking place on 17th September. 4 Matches will be played in Pakistan and 9 Matches in Sri Lanka. Nepal, India and Pakistan are in the same group. Further schedule will be published later.#TrendinginNepal pic.twitter.com/yInTms1EVH
— Trending in Nepal (@TrendinginNepal) June 15, 2023
एशिया कप 2023 में लीग स्टेज, सुपर-4 और फाइनल मिलकर कुल 13 मैच खेले जाएंगे, जिसमें भारत, पाकिस्तान और नेपाल की टीमें एक ही ग्रुप में होगी, वहीं अन्य ग्रुप में श्रीलंका, अफगानिस्तान और बांग्लादेश को रखा गया है। बता दें, नेपाल की टीम ने काठमांडू के टीयू क्रिकेट ग्राउंड में एसीसी पुरुषों के प्रीमियर कप के फाइनल मुकाबले में संयुक्त अरब अमीरात को हराकर एशिया कप में अपनी जगह बनाई थी।