प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राजकीय यात्रा के लिए मंगलवार को अमेरिका पहुंचे। इस दौरान पीएम मोदी ने तमाम दिग्गज हस्तियों से भेंट की। न्यूयॉर्क में पीएम मोदी ने टेस्ला और स्पेस एक्स सीईओ एलन मस्क के साथ बातचीत की। एलन मस्क ने कहा, कि पीएम मोदी निवेश के लिए हमेशा प्रेरित करते है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात के बाद मस्क ने कहा, कि मैं भारत के भविष्य को लेकर काफी उत्साहित हूं। दुनिया के अन्य देशों की तुलना में भारत के पास सबसे अधिक प्रबल संभावनाएं है। मस्क ने कहा, कि पीएम मोदी वास्तव में भारत की परवाह करते है, इसलिए महत्वपूर्ण निवेश के लिए वे हमें लगातार प्रेरित करते है। मैं उन्हें काफी पसंद करता हूं। पीएम मोदी से मिलकर मुझे बेहद खुशी हुई है। मैं उनका फैन हूँ।
Prime Minister @narendramodi held a wonderful meeting with CEO of @Tesla and @SpaceX, Mr. @elonmusk. Discussions revolved around the implementation of economic reforms aimed at improving the business climate and promoting investment prospects in India. pic.twitter.com/ikXrnoQPoF
— PMO India (@PMOIndia) June 21, 2023
एलन मस्क ने आगे कहा, कि प्रधानमंत्री मोदी वास्तव में भारत के लिए सही चीजें करना चाहते है। उन्होंने कहा, कि प्रधानमंत्री खुले विचारों के है और वे सदैव नई कंपनियों का समर्थन करते है। वे हमेशा सुनिश्चित करना चाहते है, कि कंपनियों से भारत को लाभ कैसे हो। मै अगले साल दोबारा भारत जाने की योजना बना रहा हूँ।
मस्क ने उम्मीद जताते हुए कहा, कि हम जल्द ही भारत में भी स्टारलिंक लॉन्च करेंगे। मुझे लगता है, कि स्टारलिंक इंटरनेट की वजह से भारत के ग्रामीण और दूरदराज के क्षेत्रों में लोगों की सहायता हो सकेगी। मस्क ने कहा, कि इस वर्ष के अंत तक भारत में टेस्ला के लिए जगह पक्की कर लेंगे। उन्होंने बताया, कि प्रधानमंत्री मोदी कुछ वर्षों पहले टेस्ला के प्लांट में आए थे, जहां हमारी भेंट हुई थी।
Great conversation with @NarendraModi https://t.co/UYpRvNywHb
— Elon Musk (@elonmusk) June 21, 2023
पीएम मोदी 21 जून 2023 को संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में आयोजित होने वाले योग दिवस समारोह का नेतृत्व करेंगे। योग दिवस कार्यक्रम के बाद पीएम मोदी वाशिंगटन डीसी के लिए रवाना होंगे। 22 जून को व्हाइट हाउस में पीएम मोदी के सम्मान में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन और अमेरिकी प्रथम महिला जिल बाइडन डिनर का आयोजन करेंगे। इसके साथ ही पीएम मोदी अमेरिकी कांग्रेस के संयुक्त सदन को भी संबोधित करेंगे।
द्विपक्षीय संबंधों को लेकर पीएम मोदी की अमेरिका यात्रा कई मायनों में बेहद खास मानी जा रही है। उल्लेखनीय है, कि PM मोदी की यह पहली राजकीय यात्रा है। ऐसे में दुनियाभर की नजर पीएम मोदी की इस यात्रा पर रहेगी। राजकीय यात्रा का मतलब यह है कि प्रधानमंत्री अमेरिकी राष्ट्रपति जो बायडेन के आधिकारिक निमंत्रण पर अमेरिका की यात्रा पर गए है।
अमेरिका की राजकीय यात्रा कई मायनों में बेहद खास होती है। प्रसिद्ध अमेरिकी इतिहासकार और डेविड एम रुबेनस्टीन नेशनल सेंटर फॉर व्हाइट हाउस हिस्ट्री के उपाध्यक्ष और अंतरिम निदेशक मैथ्यू कॉस्टेलो ने कहा, कि किसी भी राजकीय यात्रा को लेकर व्हाइट हाउस (अमेरिका का राष्ट्रपति भवन) 6 महीने पहले ही समारोह की तैयारियाँ शुरू कर देता है।
उल्लेखनीय है, कि पीएम मोदी 22 जून को दूसरी बार अमेरिकी की संसद को संबोधित करेंगे। PM मोदी से पहले किसी भी भारतीय प्रधानमंत्री ने अमेरिकी संसद को 2 बार संबोधित नहीं किया है। बतौर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने 9 वर्ष के कार्यकाल में 11 देशों की संसद को संबोधित किया है। साल 2014 में प्रधानमंत्री बनने के बाद उन्होंने सबसे पहले भूटान की संसद को संबोधित किया था। इसके बाद उसी साल नेपाल, ऑस्ट्रेलिया और फिजी की संसद में भी प्रधानमंत्री ने भाषण दिया था।
वहीं, साल 2015 में PM मोदी ने श्रीलंका, मंगोलिया, ब्रिटेन और अफगानिस्तान की संसद को संबोधित किया था। इसके बाद साल 2016 में प्रधानमंत्री ने अमेरिकी संसद में संबोधन दिया था। वहीं, साल 2018 में युगांडा और फिर साल 2019 में मालदीव की संसद को संबोधित किया था। अब गुरुवार 22 जून को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दूसरी बार अमेरिकी संसद को संबोधित करेंगे।