उत्तराखंड के पर्वतीय इलाकों समेत मैदानी क्षेत्रों में गुरुवार (22 जून 2023) को प्री-मानसून ने आखिरकार दस्तक दे दी है। मौसम विभाग के अनुसार, 25 जून को मानसून पूरी तरह से उत्तराखंड में प्रवेश कर जाएगा। मौसम विभाग ने 22 से 25 जून तक राज्य के अधिकतर इलाकों विशेषकर पहाड़ी जिलों में कहीं-कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने व तीव्र बौछारें समेत 40 से 50 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से हवाएं चलने की संभावना जताई है।
उल्लेखनीय है, कि भीषण गर्मी और उमस के बाद आखिरकार 22 जून को उत्तराखंड में मौसम बदल ही गया। गुरुवार सुबह को तेज हवाओं के साथ झमाझम बारिश शुरू हो गई। जहां एक ओर बारिश की फुहारों से राज्य की जनता को गर्मी से राहत मिली, वहीं दूसरी ओर सुबह से हो रही बारिश के कारण चारों ओर से ट्रैफिक जाम हो गया। जगह-जगह सड़कों पर पानी भरने के कारण वाहन आगे नहीं बढ़ पाए।
Forecast and warning for Uttarakhand issued on 22-06-2023 pic.twitter.com/5iTGkofWef
— Meteorological Centre Dehradun (@mcdehradun) June 22, 2023
मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार, 22 से 25 जून तक राज्य में कहीं-कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली, तीव्र बौछारें समेत 40 से 50 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से हवाएं चलने की संभावनाओं के चलते ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। वहीं 25 जून से मानसून उत्तराखंड में दस्तक दे सकता है। प्री-मानसून के दौरान पर्वतीय इलाकों में अच्छी बारिश होने के साथ-साथ मैदानी इलाकों का भी मौसम बदलने की संभावना जताई जा रही है।