उत्तराखंड स्थित चमोली जनपद में पर्यटकों का वाहन हादसे का शिकार होने की सूचना है। गोपेश्वर मंडल मार्ग पर पर्यटकों का वाहन दो सौ मीटर नीचे खाई में जा गिरा। वाहन में 10 पर्यटक सवार बताये जा रहे है। यात्रियों से भरा वाहन गहरी खाई में गिरने से हादसे वाली जगह पर चीख-पुकार मच गई। आनन-फानन में घायलों को नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया है।
न्यूज एजेंसी ANI की रिपोर्टस के अनुसार, चमोली जनपद ऊखीमठ-चमोली राष्ट्रीय राजमार्ग में तीर्थयात्रियों से भरा टेंपो ट्रैवलर हादसे का शिकार हो गया। बताया जा रहा है, कि वाहन में चालक समेत 10 लोग सवार थे। जिसमें नौ लोग एक ही परिवार के बताये जा रहे है।
Chamoli, Uttarakhand | 10 people were rescued after the minibus they were travelling in met with an accident near Mandal. All the injured were shifted to the District Hospital, Gopeshwar by ambulance. They were travelling to Badrinath pic.twitter.com/KeIYtSexMd
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) June 24, 2023
स्थानीय लोगों द्वारा हादसे की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की सहायता से घायलों का रेस्क्यू कर खाई से बाहर निकाला। बताया जा रहा है, कि टेंपो ट्रैवलर का चालक लापता है। रेस्क्यू टीम उसकी खोजबीन में जुटी हुई है। कुछ पर्यटकों को गंभीर चोटें आई है। सभी घायलों को जिला अस्पताल गोपेश्वर लाया गया है। कुछ पर्यटकों को गंभीर चोटें आई है। हादसे के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है।