मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने काठगोदाम (नैनीताल) में उत्तराखंड में भारी बारिश के अलर्ट के मद्देनजर समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की। बैठक के दौरान सीएम धामी ने संबंधित अधिकारियों को आपदा की दृष्टि से सतर्क रहने हेतु निर्देशित किया। उन्होंने कहा, कि प्रदेश में मानसून दस्तक दे चुका है, इसलिए सतर्कता के लिहाजा एनडीआरएफ, पीडब्ल्यूडी, आईटीबीपी और जिला प्रशासन अलर्ट मोड पर रहते हुए कार्य करें।
सीएम धामी ने अपने ट्विटर संदेश में जानकारी दी, “आज काठगोदाम (नैनीताल) में उच्चाधिकारियों के साथ क्षेत्र के विकास कार्यों के संबंध में बैठक की। इस दौरान मौसम विभाग द्वारा जारी किए गए अलर्ट के दृष्टिगत आपदा प्रबंधन से संबंधित सभी व्यवस्थाओं को अतिशीघ्र दुरुस्त करने के निर्देश दिए। बैठक के दौरान संबंधित अधिकारियों को नैनीताल में पर्यटकों की बढ़ती हुई संख्या को देखते हुए जाम की समस्या से बचने के लिए उचित प्रबंध करने हेतु निर्देशित किया।”
आज काठगोदाम (नैनीताल) में उच्चाधिकारियों के साथ क्षेत्र के विकास कार्यों के संबंध में बैठक की। इस दौरान मौसम विभाग द्वारा जारी किए गए अलर्ट के दृष्टिगत आपदा प्रबंधन से संबंधित सभी व्यवस्थाओं को अतिशीघ्र दुरुस्त करने के निर्देश दिए।
बैठक के दौरान संबंधित अधिकारियों को नैनीताल में… pic.twitter.com/mPKBqsDGiJ
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) June 27, 2023
मुख्यमंत्री धामी ने कहा, कि चारधाम यात्रा में आने वाले यात्री मौसम विभाग के पूर्वानुमान और चेतावनी को देखते हुए ही यात्रा पर आये। उन्होंने कहा, कि कावड़ यात्रा की तैयारी पूरी हो चुकी है। जो कार्य रह गए है, उन्हें भी तेजी से पूरा किया जा रहा है। सीएम धामी ने कहा, कि प्रदेश में 2700 हेक्टेयर सरकारी भूमि पर कब्जे को चिन्हित किया है। इनमें से अधिकतर कब्जे हटाये भी जा चुके है।