उत्तराखंड समेत देश के अधिकतर राज्यों में मॉनसून का असर दिखने लगा है। दिल्ली-उत्तर प्रदेश के साथ-साथ उत्तराखंड में मॉनसून पहुंच चुका है। उत्तराखंड मौसम विभाग ने अगले 4 दिनों में भारी से बहुत भारी बारिश के लिए अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने राज्य के सात पर्वतीय जिलों में बुधवार (28 जून 2023) को भारी बारिश की संभावना जताई है।
उत्तराखंड में मानसून की दस्तक के बाद हो रही जबरदस्त बारिश के चलते प्रशासन सुरक्षा की दृष्टि से सजग हो गया है। प्रदेश में मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार हो रही बरसात का असर पहाड़ से लेकर मैदान तक सभी इलाकों में दिखाई दे रहा है। मौसम विभाग की ओर से नैनीताल, चम्पावत, टिहरी, पौड़ी, देहरादून, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिले में कहीं-कहीं तेज गर्जन के साथ भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
मौसम विभाग ने राज्य के अधिकतर जिलों में आकाशीय बिजली चमकने और तेज बौछार की कई दौर की बारिश होने के आशंका व्यक्त की है। इसके अलावा विभाग ने संवेदनशील इलाकों में हल्के से मध्यम भूस्खलन और चट्टान गिरने से कहीं-कहीं सड़कें और राजमार्गाें के अवरुद्ध होने की संभावना जताई है।
उल्लेखनीय है, कि उत्तराखंड में मानसून आने के बाद से ही आसमान पर बादलों का डेरा है। पहाड़ से लेकर मैदान तक रुक-रुक कर बारिश हो रही है। बीते मंगलवार को देहरादून समेत आसपास के क्षेत्रों में बौछारें पड़ी। लगातार हो रही वर्षा के चलते अधिकतर क्षेत्रों का तापमान सामान्य या उससे कम बना हुआ है। मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले तीन दिनों तक ज्यादातर क्षेत्रों में मध्यम से भारी वर्षा का सिलसिला जारी रह सकता है।