देवभूमि उत्तराखंड में बीते बुधवार हुई भारी बारिश के चलते बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित छिनका के पास भूस्खलन हो गया। पुलिस के अनुसार, चमोली स्थित छिनका इलाके में सुबह करीब साढ़े नौ बजे लैंडस्लाइड की घटना हुई। इस दौरान हाईवे का करीब 100 मीटर हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया है। राहत की बात है, कि इसमें किसी नुकसान की खबर नहीं है। हालांकि हाईवे के दोनों ओर यात्रा वाहनों की लंबी लाइन लग गई है। यहां करीब छह किलोमीटर लंबा जाम लगा है।
उत्तराखंड में भारी बारिश के कारण बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग छीनका के निकट एक बार फिर से मलबा आने के कारण बंद हो गया है। हाईवे अवरुद्ध होने पर पुलिस प्रशासन की ओर से तीर्थयात्रियों को बद्रीनाथ धाम, जोशीमठ, पीपलकोटी, चमोली, कर्णप्रयाग आदि क्षेत्रों में रोक लिया गया है। क्षेत्र में दुकानें पर्याप्त मात्रा होने से तीर्थयात्रियों को कुछ राहत है।
बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर आज भारी भूस्खलन
Source – Weatherman Shubham #Landslide #BadrinathHighway #Uttarakhand pic.twitter.com/ISYdLY52Yf
— Mayur Gohil 🇮🇳 (@MayurGohil9999) June 29, 2023
बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग छिनका के पास सड़क पर गिरे मलबे को हटाने के लिए जेसीबी तैनात कर दी गई है। एनएच की ओर से दोनों तरफ जेसीबी मशीन लगाई गई है और सड़क को सुचारू करने के लिए मलबा हटाने का कार्य किया जा रहा है। सुबह नौ बजे से ही एनएचआईडीसीएल की जेसीबी मशीनें हाईवे को खोलने में जुटी हुई है।
तहसीलदार सदर चमोली धीरज राणा ने न्यूज एजेंसी ANI को बताया, कि बिरही और छिनका मार्ग को सुबह करीब 9 बजे से बंद कर दिया गया था, और फिर 9:30 से 10:00 बजे तक बंद कर दिया गया और अभी भी बंद है, मलबा हटाने का काम जारी है। हम मार्ग खुलवाने की कोशिश कर रहे हैं, पुलिस मौके पर मौजूद है। जो लोग फंसे हुए हैं, उनके लिए प्रशासन ने पानी, बिस्किट और कुछ नाश्ते की व्यवस्था की है। शाम करीब साढ़े पांच बजे से छह बजे के बीच यातायात खुलने की उम्मीद है।
The Birahi & Chinka road was closed in the morning from around 9 am, and it was closed again from 9:30 am to 10:00 am and it is still closed, work is going on…we are trying that machines can be deployed towards Chinka. Police are present on the spot. For the people who are… pic.twitter.com/19ZuTRP1R3
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) June 29, 2023
इसी बीच चमोली जिले से एक मामला सामने आया है। यहां भारी बारिश के कारण पार्किंग में खड़ी गाड़ियां मलबे की चपेट में आकर क्षतिग्रस्त हो गई। जानकारी के मुताबिक चमोली जिला मुख्यालय गोपेश्वर के नेगवाड़ में देर रात भारी बारिश हुई। इसके चलते पार्किंग में पार्किंग में खड़े कई वाहन मलबे की चपेट में आ गए। स्थानीय लोगों ने मौके पर पहुंचकर आपदा प्रबंधन और नगर पालिका प्रशासन को सूचना दी।