भारतीय फुटबॉल प्रशंसकों के लिए बीते गुरुवार (29 जून) का दिन अच्छी खबर लेकर आया। भारतीय फुटबाल टीम फीफा की ओर से जारी ताजा रैंकिंग में टॉप-100 में शामिल हो गई है। भारतीय टीम की इससे पहले रैकिंग 101 थी। गौरतलब है, टीम इंडिया पांच साल में पहली बार टॉप-100 में शामिल होने में कामयाब हुई है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, भारतीय टीम को भुवनेश्वर में हुए इंटरकॉन्टिनेटल कप जीतने का लाभ मिला है। उसने इस टूर्नामेंट के खिताबी मुकाबले में लेबनान को 2-0 से शिकस्त दी थी। वहीं इंटरकॉन्टिनेटल कप के फाइनल में मिली हार के चलते लेबनान को तीन स्थान का नुकसान उठाना पड़ा और उसकी रैकिंग 99 से खिसक कर 102 हो गई है। भारत की अब तक की सर्वश्रेष्ठ फीफा रैंकिंग 94 रही है।
India moves up to 1️⃣0️⃣0️⃣ in the latest FIFA Men’s World Ranking 🔥
Steadily we rise 📈⚽️#IndianFootball #SAFFChampionship #SAFFChampionship2023 #FIFA #SunilChhetri pic.twitter.com/pbezV62ncO
— SportzCraazy (@sportzcraazy) June 29, 2023
बता दें, टीम इंडिया इस वक्त सैफ चैंपियनशिप में खेल रही है, जहां उसे शनिवार को लेबनान के खिलाफ सेमीफाइनल खेलना है। भारतीय टीम 15 मार्च 2018 को 99वें स्थान पर थी। उसके बाद से टीम इंडिया के प्रदर्शन में निरंतरता की कमी देखने को मिली। इसका नुकसान यह हुआ, कि टीम की रैंकिंग काफी नीचे गिरती चली गई।
उल्लेखनीय है, कि जब से क्रोएशिया के इगोर स्टिमैक टीम इंडिया के फुटबाल कोच बने है तब से भारतीय टीम के प्रदर्शन में सुधार देखने को मिल रहा है। फिलहाल अब टीम इंडिया टॉप-100 में भी शामिल हो गई है। बता दें, वर्ल्डकप विजेता अर्जेंटीना की टीम फीफा रैंकिंग में पहले स्थान पायदान पर है। अर्जेंटीना ने कप्तान लियोनल मेसी की अगुवाई में पिछले साल के अंत में विश्व कप अपने नाम किया था। वहीं फ्रांस दूसरे, ब्राजील तीसरे, इंग्लैंड चौथे और बेल्जियम पांचवें स्थान पर है।
Una re contra verga estos rankings que hace FIFA parce https://t.co/aoKq5kJ7VQ
— Samtaaaa 🇨🇴 (@GxlDePjanic) June 30, 2023
फीफा रैंकिंग में क्रोएशिया छठे, नीदरलैंड सातवें, यूरो चैंपियन इटली आठवें, क्रिस्टियानो रोनाल्डो की टीम पुर्तगाल नौवें और स्पेन 10वें पायदान पर है। अमेरिका की टीम को दो स्थान का फायदा हुआ है। वह 13वें से अब 11वें नंबर पर आ गई है। वहीं एशियाई टीमों की बात करें तो जापान सबसे आगे 10वें स्थान पर है। जबकि इस रैंकिंग में भारतीय टीम 18वें क्रम पर है। पाकिस्तान की बात करें तो वह 201वें स्थान पर है। एशियाई टीमों में वह 44वें पायदान पर है।