राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के दोनों गुटों ने बुधवार (5 जुलाई 2023) को शक्ति प्रदर्शन किया। एनसीपी प्रमुख अजित पवार और शरद पवार की ओर से विधायकों को बैठक में उपस्थित रहने के लिए व्हिप जारी किया गया था। शक्ति प्रदर्शन के दौरान संख्या बल अजित पवार के साथ दिखा है। एनसीपी पार्टी के 53 में से 35 विधायक उनके साथ बैठक के लिए पहुंचे। ऐसे हालातों में शरद पवार के लिए आने वाले समय में एनसीपी को अपने नेतृत्व में रखने की उम्मीदों को तगड़ा झटका लग सकता है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, महाराष्ट्र में शरद पवार द्वारा स्थापित ‘राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP)’ करीब-करीब टूट गई है। कुछ दिनों पहले ही शरद पवार के भतीजे अजित पवार ने नेता प्रतिपक्ष का पद छोड़कर सरकार में शामिल होने का निर्णय लिया और महाराष्ट्र की शिंदे सरकार में डिप्टी-सीएम बन गए।
NCP Vs NCP fight reaches Election Commission, Ajit Pawar stakes claim to party name, symbol
Edited video is available in video section on https://t.co/lFLnN4oaDV pic.twitter.com/aEDNnvoYvz— Press Trust of India (@PTI_News) July 5, 2023
बुधवार (5 जुलाई, 2023) को दोनों पक्षों ने शक्ति प्रदर्शन के लिए बैठक बुलाई। बैठकों के बाद ये स्पष्ट हो गया है, कि भतीजा अपने चाचा पर भारी पड़ रहा है। मीडिया में आ रहे आँकड़ों की मानें, तो शरद पवार की बैठक में 13 विधायक, 3 विधान पार्षद और 5 सांसद पहुँचे। जबकि अजित पवार की बैठक में 29 विधायक और 4 एमएलसी पहुँचे।
अजित पवार ने ईडी और सीबीआई के डर से पाला बदलने के आरोपों पर कहा, कि कई ऐसे विधायक है जिनके खिलाफ कोई केस दर्ज नहीं है। उन्होंने कहा, कि शरद पवार ने 2004 में जो मुख्यमंत्री पद एनसीपी को मिल रहा था, उसे ठुकरा दिया गया था। अजित पवार ने दावा किया, कि 2014 में भी एनसीपी द्वारा भाजपा को समर्थन दिए जाने का निर्णय लिया गया था। उन्होंने कहा, कि जो विधायक शरद पवार की बैठक में मौजूद है, वो भी उनके संपर्क में है।
अजित पवार ने चाचा को चेताया, कि वो जिद्दी न बनें। उन्होंने कहा, कि अभी तो उन्होंने काफी कम कहा है, भविष्य में रैलियाँ होंगी तो वो कई बड़े खुलासे करेंगे। अजित पवार ने महाराष्ट्र की 90 सीटों पर चुनाव लड़ने की घोषणा करते हुए कार्यकर्ताओं से भावनात्मक अपील भी की। उन्होंने कहा, कि कार्यकर्ताओं और उनके बीच दूरी नहीं आने दी जाएगी। उन्होंने कहा, कि वो 5 बार डिप्टी सीएम बन चुके है, अब राज्य का नेतृत्व करना चाहते है। उन्होंने शरद पवार को उनकी उम्र की याद दिलाते हुए कहा, कि आप अब 83 के हो गए, हमें आशीर्वाद दीजिए।
VIDEO | Maharashtra Deputy CM Ajit Pawar, along with NCP leaders of his faction, leaves for a hotel in a bus following party meeting held at MET Bandra in Mumbai earlier today. pic.twitter.com/dwqtvkgTMe
— Press Trust of India (@PTI_News) July 5, 2023
उधर शरद पवार ने नेताओं को संबोधित करते हुए कहा, कि मुंबई में ही एनसीपी का 24 साल पहले गठन हुआ था और हमने खूब मेहनत करके सरकार बनाई, कई लोग मंत्री-विधायक बने और हमने दिखाया, कि गरीब घर से आने वाले भी राज्य चला सकते है। उन्होंने कहा, कि अब बातचीत की परंपरा खत्म हो गई है। वहीं उनकी बेटी सुप्रिया सुले ने कहा, कि एनसीपी में जो पद खाली है, उसमें नए लोग आएँगे।