देवभूमि उत्तराखंड स्थित धर्मनगरी हरिद्वार में कांवड़ यात्रा लेकर पहुँचने वाले कांवड़ियों पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर गुरुवार (6 जुलाई 2023) को हेलीकॉप्टर से पुष्पवर्षा की गई। इस दौरान कांवड़ियों द्वारा बम-बम भोले के उद्घोष से हरिद्वार नगरी भक्तिमय हो गई। उल्लेखनीय है, कि कांवड़ मेले में विभिन्न प्रदेशों से शिवभक्तों का हरिद्वार पहुंचने का सिलसिला लगातार जारी है। कांवड़िये गंगाजल भरकर अपने गंतव्य की ओर बढ़ रहे है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा निर्देशित किया गया था, कि कांवड़ यात्रा के लिए हरिद्वार से गंगा जल लेने पहुंच रहे कांवड़ियों का भव्य तरीके से स्वागत होना चाहिए। जिसके बाद एडीजी और एसएसपी द्वारा हेलीकॉप्टर से कांवड़ियों पर पुष्पों की वर्षा की गई। हेलीकाप्टर से फूलों की वर्षा होता देख शिवभक्त भी उत्साहित हो गए और बम-बम बोले की गूंज से पूरा शहर गुंजायमान हो उठा।
अटूट आस्था एवं विश्वास की प्रतीक कांवड़ यात्रा हेतु देवभूमि उत्तराखण्ड पधारे शिव भक्तों पर की गई हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा…
हर हर महादेव !
हर हर गंगे ! pic.twitter.com/jTc7x8DAdO— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) July 6, 2023
बता दें, कांवड़ मेले के दूसरे दिन 8.50 लाख शिवभक्त गंगा जल भरकर अपने गंतव्य के लिए रवाना हुए। रिपोर्ट्स के अनुसार, दो दिन के अंदर 9.60 लाख कांवड़िये गंगाजल भर चुके है। मंगलवार को शुरू हुए कांवड़ मेले में हरिद्वार पहुंचे विभिन्न राज्यों के 1.10 लाख कांवड़ियों ने गंगाजल भरा था।
हालांकि पहले दिन शिवभक्तों की संख्या अनुमान से कुछ कम रही, लेकिन दूसरे दिन ही शिवभक्तों की संख्या बढ़ने लगी। हरकी पैड़ी क्षेत्र से लेकर पंतद्वीप स्थित कांवड़ मेला बाजार, रोड़ीबेलवाला में शिवभक्त भारी संख्या में नजर आये। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने मीडिया को जानकारी दी, कि कांवड़ियों की संख्या लगातार वृद्धि हो रही है। उन्होंने बताया, कि बीते दो दिनों में कुल नौ लाख 60 हजार कांवड़िये गंगाजल लेकर अपने गंतव्य के लिए रवाना हुए है।