मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गुरुवार ( 6 जुलाई 2023) को सचिवालय में अगले वर्ष राज्य में 38वें राष्ट्रीय खेलों के आयोजन के सम्बन्ध में उच्चस्तरीय बैठक की अध्यक्षता की। बैठक के दौरान सीएम धामी ने अगले वर्ष 2024 में 38वें राष्ट्रीय खेलों के आयोजन को भव्यता और गरिमा के साथ आयोजित करने के निर्देश देते हुए कहा, कि इसके लिए उच्चाधिकार समिति (एच.पी.सी.) का भी गठन किया जाए।
सीएम धामी ने अपने ट्विटर संदेश में जानकारी दी, “आज सचिवालय में अगले वर्ष राज्य में 38वें राष्ट्रीय खेलों के आयोजन के सम्बन्ध में उच्चस्तरीय बैठक ली। बैठक में खेल की तिथियों, कार्यक्रम स्थलों, अवस्थापना सुविधाओं एवं व्यवस्थाओं के सम्बन्ध में व्यापक विचार-विमर्श किया।”
आज सचिवालय में अगले वर्ष राज्य में 38वें राष्ट्रीय खेलों के आयोजन के सम्बन्ध में उच्चस्तरीय बैठक ली। बैठक में खेल की तिथियों, कार्यक्रम स्थलों, अवस्थापना सुविधाओं एवं व्यवस्थाओं के सम्बन्ध में व्यापक विचार-विमर्श किया।
राज्य में आगामी वर्ष अक्टूबर-नवंबर (2024) में 38वें… pic.twitter.com/frkiZKcx0G
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) July 6, 2023
मुख्यमंत्री धामी ने कहा, “राज्य में आगामी वर्ष अक्टूबर-नवंबर (2024) में 38वें राष्ट्रीय खेलों तथा देहरादून, ऋषिकेश, हरिद्वार, हल्द्वानी, नैनीताल, रुद्रपुर एवं गूलरभोज में निर्धारित स्थलों पर खेलों के आयोजन पर सहमति व्यक्त करते हुए इस आयोजन को भव्यता एवं गरिमा के साथ सम्पन्न किये जाने के निर्देश दिए।”
सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा, कि G-20 के सफल आयोजन की भांति यह आयोजन भी सफलतापूर्वक सम्पन्न हो, इसका विशेष ध्यान रखा जाए। उन्होंने कहा, इस आयोजन से राज्य की देश में बेहतर पहचान बनेगी तथा राज्य के पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा। मुख्यमंत्री ने इस आयोजन में राज्य के परंपरागत खेलों को भी शामिल करने की बात कही।
उन्होंने कहा, कि राष्ट्रीय खेलों में हमारे खिलाड़ी बेहतर प्रदर्शन कर सके, इसके लिए राज्य स्तरीय खेलों का आयोजन राष्ट्रीय खेलों से पहले किया जाए। सीएम धामी ने कहा, कि राज्य के जो खिलाड़ी दूसरे राज्यों की ओर से खेल रहे है, उन्हें भी राज्य की ओर से खेलने के लिए प्रेरित किया जाए। मुख्यमंत्री ने गत वर्ष गुजरात और इस वर्ष गोवा में आयोजित हो रहे राष्ट्रीय खेलों के आयोजन व्यवस्थाओं का भी अध्ययन करने के निर्देश भी दिए, जिससे व्यवस्थाएं और बेहतर हो सके।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राज्य में तैयार की गई नई खेल नीति का भी व्यापक प्रचार प्रसार करने के निर्देश दिए। यह नीति राज्य के युवा खिलाड़ियों के व्यापक हित में तैयार की गई है। नई खेल नीती से खिलाड़ियों को प्रोत्साहन के साथ हर संभव सुविधा उपलब्ध कराने की व्यवस्था की गई है। सीएम धामी ने खेल नीति से संबंधित सभी सुविधाओं का लाभ खिलाड़ियों को उपलब्ध कराने के निर्देश भी संबंधित अधिकारियों को दिए।