दैनिक जीवन में हम हर दिन अपने शहर के ट्रैफिक भरे चौराहे, बस, ट्रेन, समेत अन्य इलाकों के आस-पास कई भिखारियों को लोगों से भीख मांगते हुए देखते है। अक्सर लोग भिखारी को गरीब और बेसहारा समझकर कुछ भीख दे देते है, लेकिन अगर आपको ये पता चले, कि इन भिखारियों के पास आपसे ज्यादा संपत्ति और बैंक बैलेंस है, तो पहली बार आप इस बात पर भरोसा नहीं करेंगे।
दरअसल मुंबई में एक भिखारी ऐसा भी है, जो करोड़पति है, जिसके पास पैसे और रहने-सहने की कोई कमी नहीं हैं, लेकिन फिर भी वह आज भी भीख मांगता है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, मुंबई के इस करोड़पति भिखारी का नाम भारत जैन है, जो रोज भीख मांगने निकलता और इसे छत्रपति शिवाजी टर्मिनस या आजाद मैदान के आसपास देखा जा सकता है। भारत जैन के भीख माँगने के कारण आज वह दुनिया के सबसे अमीर भिखारियों में से एक बन गया है।
Meet Bharat Jain: World’s richest beggar with a net worth of ₹7.5 crore. He owns a 2BHK flat in Mumbai worth ₹1.2 crore, and owns two shops in Thane that rent for ₹30,000 per month. Jain manages to earn ₹2,000-2,500 per day within a span of 10 to 12 hours pic.twitter.com/l1b49dyB4F
— Gagandeep Singh (@Gagan4344) July 7, 2023
तमाम मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो भारत जैन देश के ही नहीं दुनिया के अमीर भिखारियों में से एक है। वह हर महीना 60 हजार से 75000 रुपए तक कमा लेते है। भारत जैन की संपत्ति 7.5 करोड़ रुपए के आसपास बताई जा रही है। इसके साथ ही इस अमीर भिखारी की ठाणे में दो प्रॉपर्टी है। जिससे 30000 रुपए महीना किराया आ जाता है। इसी तरह मुंबई में एक फ्लैट भी है, जिसकी कीमत 1.2 करोड़ रुपए बताई जा रही है।
रिपोर्ट्स के अनुसार, पैसे और संपत्ति होने के बावजूद जैन ने मुंबई की सड़कों पर भीख माँगना बंद नहीं किया है। मुंबई जैसे शहर में जहां लोग पैसे कमाने के लिए दिन-रात कड़ी मेहनत करते हैं, वहीं भारत जैन हर दिन भीख माँग कर 2000 से 2500 रुपए 10-12 घंटे में कमा लेते है। उसने भीख माँग-माँगकर ही बच्चों की पढ़ाई कॉन्वेंट स्कूल से पूरी करवाई है।
Details: Bharat Jain, recognized as the wealthiest beggar globally, continues to engage in begging despite accumulating a net worth of ₹7.5 crores. His monthly earnings range between ₹60,000 and 75,000, and he owns valuable property in Mumbai.
Source: The Tatva
— ADV. ASHUTOSH J. DUBEY 🇮🇳 (@AdvAshutoshBJP) July 7, 2023
जैन के परिवार में उनकी पत्नी, दो लड़के, उसका भाई और पिता है। रिपोर्ट्स के अनुसार, शुरूआत में खराब आर्थिक हालात के कारण भारत जैन अपनी पढ़ाई पूरी नहीं कर पाए थे, इसी के चलते उन्होंने सड़को पर भीख माँगनी शुरू की। हालाँकि अब उनके हालात पूरी तरह से बदल चुके है, लेकिन भारत जैन ने अब तक भी भीख माँगना नहीं छोड़ा है।
उल्लेखनीय है, कि ये पहली मर्तबा नहीं है, जब भारत जैन नाम का ये भिखारी अमीर भिखारियों की श्रेणी में होने के कारण चर्चा में आया हो। वर्ष 2015 से ही इसका नाम मीडिया में सुर्खिया बटोर रहा है। उसकी तरह और भी कई भिखारी हैं, जो भीख माँग-माँगकर अमीर हुए है।