टमाटर की आसमान छूती कीमतों से उपभोक्ताओं को निजात देने के लिए शनिवार (8 जुलाई 2023) को निरंजनपुर मंडी की चार दुकानों पर सस्ते टमाटर के फुटकर काउंटर लगाए जाएंगे। मंडी में चार घंटे के लिए लगने वाले इन काउंटरों पर 50 से 70 रुपये प्रति किलो के हिसाब से एक व्यक्ति को अधिकतम दो किलो टमाटर दिया जाएगा। वहीं, ऋषिकेश व रुड़की में भी मंडी में काउंटर लगाकर सस्ता टमाटर उपभोक्ताओं को उपलब्ध कराया जाएगा।
बीते शुक्रवार निरंजनपुर मंडी में गढ़वाल मंडल के उपमहाप्रबंधक विजय थपलियाल ने आढ़तियों व क्षेत्रीय कार्मिकों के साथ बैठक के दौरान यह व्यवस्था शनिवार से लागू करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा, कि प्रबंधक निदेशक विपणन बोर्ड के निर्देशों के अनुपालन में ये व्यवस्था लागू की जा रही है। वहीं मंडी निरीक्षक अजय डबराल ने जानकारी दी, कि उपभोक्ता काउंटर पर सुबह नौ से दोपहर 12 बजे तक टमाटर खरीद सकते हैं। टमाटर के दाम उसकी गुणवत्ता पर तय किए गए है।
प्रत्येक उपभोक्ता अधिकतम दो किलो टमाटर ले सकता है। यदि कोई उपभोक्ता बार-बार टमाटर खरीदने के लिए आता है, तो उस पर कार्रवाई की जाएगी। ऐसे लोगों पर नजर रखने के लिए अलग से टीम का गठन किया गया है। न्यूज एजेंसी ANI से बात करते हुए मंडी आढ़ती आशु ग्रोवर ने बताया, कि इस बार बारिश के मौसम के चलते सभी सब्जियों के दाम में 95 फीसदी तक बढ़ोतरी हुई है, जिसकी वजह से लोगों का घरेलू बजट बिगड़ गया है।
#WATCH | Ashu Grover, Mandi Agent says, "This time there is a 95% price hike in all vegetables. The reason for this is the rainy season…The price of tomatoes has risen. People are saying that rising prices of vegetables are also putting pressure on their household budget…" pic.twitter.com/U66JiFC3oF
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) July 8, 2023
बता दें, देश के कुछ इलाकों में मई के आखिरी और जून के पहले सप्ताह में दक्षिण पश्चिमी मॉनसून में देरी और गर्म हवाओं के प्रभाव से लगभग सभी आवश्यक सब्जियों के भाव में तेजी आई है। अन्य सब्जियों के मुकाबले टमाटर के भाव बेहद तेजी से बढ़ रहे है। देश के कुछ इलाकों में जुलाई के मध्य से लेकर आखिरी तक बारिश होने से सब्जियों की कीमत में कमी आने की संभावना जताई जा रही है।