भारतीय रेलवे ने अपने AC चेयर कार, अनुभूति, विस्टाडोम और एक्जीक्यूटिव क्लास के किराये की दर में कटौती करने का निर्णय लिया है। किराये में यह कमी तमाम अन्य ट्रेनों के साथ वंदे भारत एक्सप्रेस पर भी लागू होगी। किराए में लागू की जा रही नई दरें वर्तमान भाड़े से 25 फीसदी तक कम होंगी। यह घोषणा शनिवार (8 जुलाई, 2023) को की गई है। यह कटौती ट्रेनों में खाली सीटों और अन्य परिवहन संसाधनों से किराए में मिल रही चुनौतियो के मद्देनजर की जा रही है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, रेलवे बोर्ड द्वारा विभिन्न जोनों को निर्देशित किया है, कि वे उन ट्रेनों के किराए की दर को घटाए, जिनमें विगत 30 दिनों से 50 फीसदी से कम यात्रियों ने यात्रा की हो। पिछले कुछ समय से रेलवे वंदे भारत जैसी कुछ अन्य ट्रेनों के किराए की समीक्षा कर रहा था। किराए की दर में कटौती विशेष रूप से उन ट्रेनों में शुरू की जाएगी, जो कम दूरी पर संचालित की जाती है।
🚨 Vande Bharat and other Indian train fares of AC chair car to be reduced by up to 25%.
— Indian Tech & Infra (@IndianTechGuide) July 8, 2023
किराये में छूट के आदेश का पालन तत्काल प्रभाव से लागू करने के आदेश दिए गए है। हालाँकि, पहले से बुक हो चुके टिकटों पर कोई रिफंड नहीं मिलेगा। रिपोर्ट्स के अनुसार, तय हो रहे नए किरायों को अन्य ट्रांसपोर्ट साधनों के भाड़े के आस-पास रखा जाएगा। इस छूट की अधिकतम सीमा 25% होगी, जोकि बेस भाड़े पर लागू होगी। इसके अलावा रिजर्वेशन चार्ज, सुपरफ़ास्ट सरचार्ज और जीएसटी आदि की दरें पहले जैसी ही रहेंगी।
गौरतलब है, कि रेलवे बोर्ड पिछले काफी समय से कम दूरी की ट्रेनों में खाली जा रही सीटों की समीक्षा कर रहा था। इस दौरान यह जानकारी सामने आई, कि वंदेभारत जैसी ट्रेनों का किराया उसी दूरी पर चलने वाली बसों या अन्य संसाधनों की तुलना में काफी ज्यादा है। इस संबंध में कई यात्रियों ने भी ट्वीट कर रेलवे मंत्रालय को शिकायत और सुझाव भेजे थे। आखिरकार एक लंबे चिंतन-मंथन के बाद रेलवे बोर्ड ने किराये की दरों में कटौती का फैसला लिया है।