दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे पर गलत दिशा से आ रही स्कूल बस और टीयूवी कार की भीषण टक्कर में एक ही परिवार के 6 सदस्यों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि गंभीर रूप से घायल दो लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यह दुर्घटना अकबरपुर बहरामपुर के पास थाना क्रासिंग रिपब्लिक क्षेत्र में मंगलवार सुबह छह बजे हुई। हादसे की सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया में वायरल हो रही है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, वैन मेरठ से दिल्ली की तरफ जा रही थी और आरोपित बस चालक गाजीपुर में सीएनजी भरवाने के बाद गलत दिशा से क्रासिंग रिपब्लिक की तरफ तेज गति से लौट रहा था। स्कूल बस खाली थी और चालक धर्मेंद्र के नशे में होने की भी बात भी सामने आ रही है। पुलिस ने आरोपित चालक को हिरासत में ले लिया है। वैन में सवार लोग खाटूश्याम दर्शन के लिए जा रहे थे।
गाजियाबाद में सुबह भीषण सड़क हादसा हुआ। दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस वे पर नोएडा के एक निजी स्कूल की बस और कार में जोरदार टक्कर हो गई। हादसे में एक ही परिवार के 6 लोगों की मौत … मरने वालों में 3 बच्चे भी शामिल ..मेरठ का रहने वाला था परिवार । बस रॉन्ग साइड से आ रही थी pic.twitter.com/p0X4yfonj6
— Varun SR Goyal (@varun_journo) July 11, 2023
रिपोर्ट्स के अनुसार, टीयूवी कार में मेरठ के इंचोली स्थित गांव धनपुर निवासी दो सगे भाईओं का परिवार सवार था। हादसे में तीन बच्चे समेत छह लोगों की मौत हो गई, जबकि एक बच्चा आर्यन व उसके पिता धर्मेंद्र गंभीर रूप से घायल है। जिनका उपचार नोएडा के एक निजी अस्पताल में चल रहा है। सीएम योगी ने हादसे पर दुख जताया है।
हादसा इतना खौफनाक था, कि बस में टक्कर लगने के बाद वैन के परखच्चे उड़ गए और कार में सवार सभी लोग कार में फंस गए। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को बाहर निकालने का प्रयास किया, लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिली। ऐसे में कटर मंगाकर कार के गेट को काटकर शवों को बाहर निकाला और दोनों घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया।
ग़ाज़ियाबाद मे बस और कार का हुआ एक्सीडेंट। सड़क हादसे मे एक ही परिवार के 6 लोगों की मौत। दिल्ली मेरठ एक्सप्रेस वे पर हुआ सड़क हादसा। कार सवार परिवार मेरठ का रहने था#Video #accident pic.twitter.com/nRjLcItzSe
— Amit Choudhary (@amitchoudhar_y) July 11, 2023
दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे पर हुआ दर्दनाक हादसा एक्सप्रेसवे पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। इसका फुटेज वायरल हो रहा है। फुटेज में बस तेज रफ्तार में रॉन्ग साइड आती नजर आ रही है। एक दूसरे को बचाने के चक्कर में बस व कार आपस में भिड़ गई। टक्कर लगने के बाद दोनों बीच सड़क में आ गई। एडीसीपी यातायात रामानंद कुशवाहा का कहना है, कि शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए गए है। बस चालक की गलती से हादसा हुआ है।