मानसून की बारिश के जोर पकड़ने के बाद देहरादून में बीते चार दिनों से लगातार बारिश हो रही है। वर्षा के कारण शहर की 80 फीसदी सड़के बदहाल हो गई है। आईएसबीटी की खस्ताहाल सड़क के गड्ढों में वर्षा का पानी भर गया है, जिस कारण यहां से गुजरने वाले लोगों व वाहन चालकों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इसी बीच मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बरसात से प्रभावित क्षेत्रों का औचक निरीक्षण किया।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार (11 जुलाई 2023) को बरसात से प्रभावित क्षेत्रों का स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान आईएसबीटी देहरादून में सड़क पर जलभराव को देखते हुए सीएम धामी ने जिलाधिकारी देहरादून को यह निर्देश दिए, कि जलभराव के कारणों की जांच करवाई जाए एवं जो भी अधिकारी इसमें दोषी पाए जाते है, उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए।
आज देहरादून में ISBT एवं चंद्रबनी क्षेत्र का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान स्थानीय लोगों से वार्ता करते हुए भारी बारिश से उत्पन्न हुई समस्याओं की जानकारी लेकर संबंधित अधिकारियों को इसके शीघ्र निस्तारण हेतु निर्देशित किया।
साथ ही जिलाधिकारी को ISBT में ड्रेनेज की समस्या का शीघ्र… pic.twitter.com/l1zot8WYfS
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) July 11, 2023
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ग्राउंड पर उतरकर स्थितियों का जायजा लेते हुए ड्रेनेज की समस्या का शीघ्र समाधान करवाने हेतु निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। सीएम धामी ने आईएसबीटी के बाद चंद्रबनी देहरादून का स्थलीय निरीक्षण किया। चंद्रबनी स्थित एक कॉलोनी में जंगल से पानी आने की वजह से जलभराव की स्थिति उत्पन्न हो गई। स्थानीय निवासियों के अनुसार, यहां पर सुरक्षा दीवार का काम पूरा ना होने के कारण यह समस्या आ रही है।
सीएम धामी ने जिलाधिकारी देहरादून को निर्देश दिए, कि इस समस्या का शीघ्र समाधान निकाला जाए। यदि लोगों को खाद्यान्न एवं अन्य आवश्यक वस्तुओं की जरूरत पड़ेगी, तो इसकी प्रशासन द्वारा समुचित व्यवस्था की जाए। निरीक्षण के दौरान आयुक्त गढ़वाल गणेश शंकर पांडे, जिलाधिकारी श्रीमती सोनिका एवं जिला प्रशासन के अधिकारी उपस्थित रहे।
Uttarakhand | All officers have been asked to remain in alert mode after the IMD issued a red alert. Everyone has been asked to keep vigil at all places so that if there is a disaster situation anywhere, help is provided immediately. Everyone will be in action. Tourists are… pic.twitter.com/EgII5M11Iv
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) July 11, 2023
बता दें, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बीते सोमवार देर रात सचिवालय पहुंचकर राज्य आपदा नियंत्रण कक्ष का औचक निरीक्षण किया था। इस दौरान सीएम धामी ने कहा, कि आपदा प्रबंधन विभाग में जिन अधिकारियों की ड्यूटी लगी है, उनकी भूमिका अत्यधिक महत्वपूर्ण है। सभी अधिकारी 24 घंटे एक्टिव मोड में रहे। सभी जिलों के साथ परस्पर संवाद कायम रखा जाए। इस दौरान जो भी लापरवाही करेगा, उस पर कठोर कार्रवाई की जाएगी।