उत्तराखंड में बीते कई दिनों से आसमान से आफत बरस रही है। पिछले 6 दिनों से जारी मूसलाधार बारिश से राज्य के मैदानी क्षेत्रों से लेकर पहाड़ तक जनजीवन बेहाल है। राज्य में करीब 249 मार्ग अवरुद्ध बताये जा रहे है। मूसलाधार बारिश और भूस्खलन से बंद मार्गों ने यात्रियों व स्थानीय निवासियों की परेशानियों को बढ़ा दिया है। वहीं भारी बारिश के चलते रुड़की के खानपुर क्षेत्र में बीते बुधवार को दो जगह तटबंध टूटने से बाढ़ आ गई।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गुरुवार (13 जुलाई 2023) की सुबह खानपुर और लक्सर समेत बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा किया। इस दौरान हर तरफ भरे पानी के बीच सीएम धामी ट्रैक्टर और राफ्ट में बैठकर गांवों में पहुंचे।
#WATCH | Laksar | Uttarakhand Chief Minister Pushkar Singh Dhami inspects flood affected in various districts of Haridwar. He reviewed relief and rescue works in these areas. pic.twitter.com/LpH80tzdqs
— ANI (@ANI) July 13, 2023
रिपोर्ट्स के अनुसार, गुरुवार को हरिद्वार में भीषण बारिश के कारण हुए जलभराव और बाढ़ की स्थिति का जायजा लेने व राहत कार्यों की समीक्षा के लिए लक्सर हरिद्वार पहुंचे सीएम धामी ने एक ओर जहां ट्रैक्टर में बैठकर क्षेत्र में जलभराव से हुए नुकसान का आंकलन किया, वहीं दूसरी ओर स्ट्रीमर में बैठकर बाढ़ से हुए नुकसान की स्थिति को भी देखा।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा, कि यहां जलभराव काफी मात्रा में हो गया है। लोगों के घरों में पानी चला गया है। नागरिकों को किसी भी प्रकार की परेशानी ना हो इसका विशेष ध्यान रखा जा रहा है। पानी निकलने के बाद यहां बिजली सेवा बहाल की जाएगी। लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा रहा है। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को राहत एवं बचाव कार्यो में तेजी लाने के निर्देश भी दिए।
सीएम धामी ने अपने ट्विटर सन्देश में जानकारी दी, “आज हरिद्वार पहुंच कर जलभराव से प्रभावित क्षेत्रों का स्थलीय निरीक्षण किया। जिलाधिकारी एवं एसडीआरएफ की टीमों को प्रभावितों की हर संभव सहायता एवं जलनिकासी हेतु त्वरित एवं प्रभावी कदम उठाने हेतु निर्देशित किया।”
आज हरिद्वार पहुंच कर जलभराव से प्रभावित क्षेत्रों का स्थलीय निरीक्षण किया। जिलाधिकारी एवं एसडीआरएफ की टीमों को प्रभावितों की हर संभव सहायता एवं जलनिकासी हेतु त्वरित एवं प्रभावी कदम उठाने हेतु निर्देशित किया।
हरिद्वार जिला प्रशासन को प्रभावितों तक खाद्य सामग्री एवं अन्य आवश्यक… pic.twitter.com/UFZWdOJgMB
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) July 13, 2023
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा, हरिद्वार जिला प्रशासन को प्रभावितों तक खाद्य सामग्री एवं अन्य आवश्यक वस्तुओं को पहुंचाने तथा जलभराव के कारण उत्पन्न होने वाली विभिन्न बीमारियों के प्रति पहले से ही सतर्क रहने के निर्देश दिए है। सीएम धामी ने जलभराव से हुए नुकसान का तत्काल आंकलन कर प्रभावितों को सहायता देने की बात कहते हुए बंद पड़े मार्गों को जल्द से जल्द खोलने के आदेश भी दिए।
इससे पहले सीएम धामी ने देहरादून में आपदा कंट्रोल रूम में प्रदेश में अतिवृष्टि और आपदा राहत कार्यों की समीक्षा की। साथ ही अधिकारियों को प्रभावितों को राहत पहुंचाने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने समस्त प्रदेशवासियों और तीर्थ यात्रियों से अनावश्यक यात्रा से बचने का अनुरोध किया है। मुख्यमंत्री ने कहा, कि वह राज्य आपदा कंट्रोल से लगातार सभी जिलों में वर्षा और मार्गों की स्थिति की जानकारी ले रहे हैं।