मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में एक ही परिवार के चार सदस्यों की खुदखुशी का सनसनीखेज मामला सामने आया है। मरने वालों में पति-पत्नी के अलावा दो बच्चे भी शामिल है। घर के एक कमरे में दंपती के शव फंदे पर लटके मिले, वहीं बच्चों को जहर देने की आशंका जताई जा रही है। पुलिस को मौके से चार पेज का सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है। सुसाइड नोट में कर्ज से परेशान होने का जिक्र किया गया है।
टाइम्स नाउ नवभारत की रिपोर्ट के अनुसार, ऑनलाइन लोन ऐप और ऑनलाइन जॉब के मकड़ जाल में फँसे दंपति ने आखिरकार तंग आकर अपने दोनों बेटों को सल्फास देकर मार डाला और खुद भी फाँसी के फंदे पर लटक गए। इस मामले में फोन हैक कर ब्लैकमेलिंग की बात भी सामने आ रही है। एसीपी चंद्र प्रकाश पांडे के ने मीडिया को बताया, कि पहले 8 साल और 3 साल के बच्चों को सल्फास की गोलियां खिलाई गईं और फिर पति-पत्नी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
#BigAndBold: ऑनलाइन App का जाल.. परिवार का 'काल'!
👉भोपाल में पूरे परिवार ने की आत्महत्या@dineshgautam1 के साथ 'बिग & बोल्ड' में देखिए, अहम खबर#Bhopal #LoanApp pic.twitter.com/GqdO50iaAn
— Times Now Navbharat (@TNNavbharat) July 13, 2023
मामला भोपाल के रातीबड़ थाना क्षेत्र के नीलबड़ इलाके का बताया जा रहा है। पुलिस के अनुसार, मृतक भूपेन्द्र विश्वकर्मा एक निजी बीमा कंपनी में काम करता था, लेकिन कुछ घाटे के कारण उसने उधार लिया था। वह इस कर्ज को समय पर नहीं चुका सका, जिसके कारण उस पर कर्ज बढ़ता गया और उसने यह भयानक कदम उठा लिया। भूपेन्द्र ने तड़के 4 बजे अपनी भतीजी को वाट्सअप पर सुसाइड नोट के साथ पत्नी व दोनों बच्चों के साथ सेल्फी भी भेजी और लिखा कि यह मेरी आखिरी फोटो है और आज के बाद हम कभी नहीं दिखेंगे।
भूपेंद्र ने अपने सुसाइड नोट में लिखा, कि वो एक कोलंबिया बेस्ड कंपनी में काम करते थे। उनके ऊपर काम और लोन का प्रेशर पहले से ही था। बाद में उसे पता चला, कि कंपनी ने उनका लैपटॉप हैक करके उसमें मिले संपर्क पर एडिटेड अश्लील वीडियो डाल दिए थे। अंत में भूपेंद्र ने अपनी पत्नी रितू विश्वकर्मा के साथ मिलकर पहले बेटे ऋतुरात (3) और ऋषिराज (9) को जहर दिया और उसके बाद खुद भी सुसाइड कर ली।
दैनिक भास्कर की रिपोर्ट के अनुसार, चचेरे भाई पंकज विश्वकर्मा ने जानकारी दी, कि उनके भैया भूपेंद्र के साथ साइबर अपराध हुआ था। उन्हें जो मोबाइल और लैपटॉप दिया गया था, उसे हैक करके अश्लील वीडियोज कॉन्टैक्ट पर भेजे गए। भैया ने कहा भी था, कि ये मैसेज वो नहीं भेज रहे। 2-3 दिन पहले जब बात हुई, तो वो बेहद परेशान थे। उन्हें ब्लैकमेल करके 17 लाख रुपए माँगे जा रहे थे। लोन ऐप के चक्कर में उनसे पहले ही तीन अकॉउंट खाली हो चुके थे। पूरा पैसा निकाल लिया गया था।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, मामले की जाँच पांच सदस्यीय एसआईटी की टीम कर रही है। डीसीपी जोन 1 साईं कृष्णा थोटा ने जानकारी देते हुए बताया, मामले की जाँच के दौरान सामने आया है, कि परिवार कर्ज में था। उन्होंने ऑनलाइन वर्क के लिए ऑनलाइन ऐप्स डाउनलोड किए। जब आप ऐप डाउनलोड करते हैं, तो परमिशन में आपकी कॉन्टैक्ट लिस्ट, फोटो शेयर हो जाती हैं। इन्हीं फोटो और कॉन्टैक्ट लिस्ट को यूज करते हुए इनको ब्लैकमेल किया गया।
उल्लेखनीय है, कि भूपेंद्र विश्वकर्मा ने अपने सुसाइड नोट में लिखा, कि कैसे वो ज्यादा पैसा कमाने के लालच में ऑनलाइन लोन ऐप के चक्कर में पड़ गया और उसी ऐप के जरिए उनके साथ फ्रॉड हुआ। उनका लैपटॉफ-फोन कॉन्टैक्ट को अश्लील वीडियो के मैसेज भेजे जाने लगे। उन्होंने सुसाइड नोट के आखिर में लिखा, कि वो अपने बच्चों को भी अपने साथ लेकर जा रहे है।