हरिद्वार में कांवड़ मेले के दौरान गंगा घाटों पर अपराधियों का टप्पेबाजी से फायदा नहीं हुआ, तो यूपी के एक गैंग ने देहरादून में डकैती डालने की योजना बना डाली। हालाँकि पुलिस की सतर्कता के चलते नेहरू कॉलोनी में हथियारों के बल पर डकैती डालने आये गिरोह के 11 सदस्यों को देहरादून पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया। डकैती के लिए अपराधियों ने नेहरू कॉलोनी क्षेत्र में रेकी कर एक घर को चिन्हित किया था और मंगलवार को उसी घर में डकैती के लिए मोथोरावाला सीवर ट्रीटमेंट प्लांट क्षेत्र में इकट्ठा हुए थे।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दिलीप सिंह कुंवर ने बीते बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान मामले का खुलासा करते हुए जानकारी दी, कि बीते मंगलवार को नेहरू कॉलोनी थाना पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई, कि मोथोरावाला सीवर ट्रीटमेंट प्लांट के पास 10 से 12 संदिग्ध किसी वारदात को अंजाम देने का प्लान बना रहे है, और जिनके पास हथियार होने की भी संभावना है।
सूचना पर तत्काल एक्शन लेते हुए थाना अध्यक्ष नेहरू कॉलोनी लोकेंद्र बहुगुणा पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। इस दौरान वहां खाली मैदान में एक निर्माणाधीन मकान के पास पुलिस को कुछ संदिग्ध लोग बैठे हुए दिखे। पुलिस को देखते ही उन लोगों ने मौके से भागने की कोशिश की, लेकिन पुलिस की टीम ने घेराबंदी कर सभी बदमाशों को दबोच लिया।
पुलिस द्वारा मौके पर आरोपितों की तलाशी लेने पर उनके पास से दो छर्रे वाली पिस्टल, दो खुखरी, 28 मोबाइल फोन व 38 हजार आठ सौ दस नगद रुपये बरामद हुए। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने बताया, कि वो सभी मूल रूप से यूपी के गोंडा के रहने वाले है और गैंग बनाकर टप्पेबाजी व अन्य वारदातों को अंजाम देते है।
अपराध पर प्रहार..
डकैती की घटना को अंजाम देने आये 11 अभियुक्तों को @DehradunPolice ने किया गिरफ्तार, अभियुक्तों के कब्जे से अवैध अस्लहे, चोरी के 28 मोबाइल फोन व नगदी बरामद।#UttarakhandPolice #UKPoliceStrikeOnCrime pic.twitter.com/gnI0IL0sWq
— उत्तराखण्ड पुलिस – Uttarakhand Police (@uttarakhandcops) July 12, 2023
नेहरू कॉलोनी थाना पुलिस और एसडीओ की संयुक्त टीम की कार्रवाई के दौरान गिरफ्त में आये आरोपितों से जब बरामद मोबाइल व नकदी के संबंध में पूछताछ की गई, तो उन्होंने बताया, कि हरिद्वार कांवड़ मेले के दौरान उन्होंने हाल ही में टप्पेबाजी की कई घटनाओं को अंजाम दिया था। गंगा घाटों पर नहाने वालों वाले कांवड़ यात्रियों का सामान चोरी किया, लेकिन जब इसमें ज्यादा फायदा नहीं हुआ, तो उन्होंने जून में किसी कोठी में डकैती करने की योजना बनाई।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, सभी आरोपित कुछ दिन पहले ही देहरादून आए थे। उन्हें हरिद्वार बायपास स्थित एक निजी अस्पताल में काम करने वाली उनकी परिचित महिला ने दीपनगर में दो कमरे किराए पर दिलवाए थे। देहरादून में डकैती को अंजाम देकर आरोपित गोंडा भागने की फिराक में थे, लेकिन पुलिस की सतर्कता के चलते उनकी योजना पर पानी फिर गया।