प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार (15 जुलाई 2023) को फ्रांस की अपनी दो दिवसीय यात्रा समाप्त करने के बाद संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) पहुंचे। अबू धाबी पहुंचने पर पीएम मोदी का हवाई अड्डे पर अबू धाबी के क्राउन प्रिंस शेख खालिद बिन मोहम्मद बिन जायद ने भव्य स्वागत किया। प्रधानमंत्री मोदी के स्वागत में दुबई में बनी विश्व की सबसे भव्य इमारत बुर्ज खलीफ पर भारतीय तिरंगे के साथ मोदी की तस्वीर को दिखाया गया। पीएम मोदी के स्वागत में लाइट से लिखा गया- वेलकम ऑनरेबल प्राइम मिनिस्टर नरेंद्र मोदी।
Burj Khalifa, the skyscraper in Dubai, illuminated with Indian Tricolour as PM Modi visits there! 🇮🇳🤝🇦🇪 pic.twitter.com/5koSvivF5O
— BJP (@BJP4India) July 15, 2023
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फ्रांस की सफल यात्रा के बाद यूएई में है। यहाँ उनका विमान अबू धाबी हवाई अड्डे पर उतरा। एयरपोर्ट पर पीएम मोदी का स्वागत क्राउन प्रिंस एचएच शेख खालिद बिन मोहम्मद ने किया। स्वागत पर आभार व्यक्त करते हुए पीएम मोदी ने ट्विटर पर पोस्ट किया, “आज हवाई अड्डे पर मेरा स्वागत करने के लिए क्राउन प्रिंस एचएच शेख खालिद बिन मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान का आभारी हूं.”
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता आरिंदम बागची ने मीडिया को जानकारी दी, कि पीएम मोदी की यूएई पहुँचकर @cop28_UAE के अध्यक्ष और अबू धाबी नेशनल ऑयल कंपनी के ग्रुप सीईओ के साथ सार्थक बैठक की। पीएम मोदी ने COP-28 को पूरा समर्थन करने का वादा किया और फिर उनकी मुलाकात यूएई के राष्ट्रपति से हुई। दोनों नेताओं ने इस मीटिंग के दोनों देशों से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की।
Deepening 🇮🇳-🇦🇪 Comprehensive Strategic Partnership.
PM @narendramodi warmly welcomed by UAE President and Ruler of Abu Dhabi HH Sheikh Mohamed bin Zayed Al Nahyan at the iconic Qasr Al Watan Presidential Palace.
Extensive discussions between the two leaders covering various… pic.twitter.com/r7NQLuDeYx
— Arindam Bagchi (@MEAIndia) July 15, 2023
बता दें कि अगस्त 2015 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संयुक्त अरब अमीरात की पहली यात्रा की थी। उसके बाद यूएई में पीएम मोदी की यह पांचवीं यात्रा है।
Burj Khalifa is lit up in tricolor & PM Modi's picture, upon the Indian PM's arrival in Abu Dhabi.
Watch as @RishabhMPratapshares more details with @AnchorAmitaW pic.twitter.com/DvdDlp1l1f
— TIMES NOW (@TimesNow) July 15, 2023
भारत और यूएई के बीच ऊर्जा, खाद्य सुरक्षा और रक्षा क्षेत्रों को लेकर चर्चा हो सकती है। पीएम मोदी ने यूएई यात्रा से पहले कहा था- “मैं अपने मित्र, संयुक्त अरब अमीरात के राष्ट्रपति और अबू धाबी के शासक महामहिम शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान से मिलने के लिए बेहद उत्सुक हूँ।” उन्होंने कहा, “दोनों देश व्यापार, निवेश, ऊर्जा, खाद्य सुरक्षा, विज्ञान और प्रौद्योगिकी, शिक्षा, फिनटेक, रक्षा, सुरक्षा संबंधों जैसे व्यापक क्षेत्रों में जुड़े हुए है।